Jun 6, 2024
बरेली में यहां मिलता है 2 रुपये का समोसा, गजब का है स्वाद
Varsha Kushwahaबरेली को बाघी बरेली के नाम से भी जाना जाता है।
इस नाम के अलावा ये शहर अपने स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के लिए भी प्रसिद्ध है।
City News Liveयहां आपको हर गली और मोहल्ले में एक से बढ़कर एक फूड खाने को मिल जाएगा।
लेकिन बरेली में एक स्थान सबसे खास हैं, जहां आपको कम दाम में स्वादिष्ट समोसे मिलेगा।
10 से 12 रुपये में मिलने वाला समोसा यहां केवल 2 रुपये में मिलता है।
बरेली की इस दुकान में एक दिन में 4000 समोसे बिक जाते हैं।
न्यूज 18 की खबर के अनुसार, 2 रुपये के इस समोसे का रेट पहले 50 पैसे था।
इनके समोसे के साथ मिलने वाली चटनी भी बेहद खास है।
यहां बात हो रही है बरेली में स्थित अलमगीरीगंज दुकान की।
Thanks For Reading!
Next: भोपाल की वो पांच जगहें, जो शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट
Find out More