​एडवेंचर से भरपूर हैं नोएडा की ये 6 जगहें, जानिए नाम

Maahi Yashodhar

Mar 31, 2024

अगर आप भी एडवेंचर के शौकीन है तो आपको ये जगह खूब पसंद आएंगी।

Credit: iStock

राजस्थान के 7 शाही राजघराने

अगर आपको एडवेंचर वालें जगहों की तलाश रहती हैं, तो यहां आकर आपको तलाश पूरी हो जएगी।

Credit: iStock

यहां आप कैंपिंग से लेकर दुर्लभ एंडवेंचर वाले गेम्स का भरपूर मजा उठा सकते हैं।

Credit: iStock

​कैम्प वाइल्ड

यह जगह एडवेंचर लवर के लिए खास है। यहां आप रिवर क्रॉसिंग, क्लिक जंपिंग, रैपलिंग, फ्लाइंग और जॉरबिंग का मजा ले सकते हैं।

Credit: iStock

​इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन

यह जगह मस्तीखोरों के लिए परफेक्ट है। यहां आर्टिफिशिल चट्टाने हैं। आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ यहां घूमने का मजा ले सकते हैं।

Credit: iStock

ऊंचागां​व किला

शोरगुल से दूर इस जगह पर आपको सुकून मिलेगा। यहां शानदार रेस्टोरेंट्स हैं, जहां बेहतरीन डिशेज सर्व किए जाते हैं।

Credit: iStock

वर्ल्ड्स ऑफ वंडर नोएडा

यहां आपको कई सारे वॉटर राइड्स मिलेंगे। यहां आप डिस्को, चार्ट स्मैशर्स, फीडबैक, रॉकइन रोलर, हिप्पिटी हॉप जैसी राइड्स का मजा ले सकते हैं।

Credit: iStock

​आवारा एडवेंचर फार्म

यह जगह अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों पर बसा है। आप यहां ज़िप लाइन, पैरलल रोप, बर्मा ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, टार्ज़न स्विंग और बैलेंस वॉक गेम्स खेल सकते हैं।

Credit: iStock

स्काई इंडिया

यहां आप बर्फीले पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं। इस जगह पर आप टोबोग्गनिंग, बॉबस्लेडिंग, स्कीइंग, टयूबिंग, आइस स्केटिंग का लुफ्त उठा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शहरों को टक्कर देता है ये स्मार्ट गांव, सुविधाएं देख यहीं बसने का होगा मन

ऐसी और स्टोरीज देखें