Dec 13, 2023

दिल्ली के इस अनोखे हलवा का है अलग जलवा, तंग गलियों मिलेगा इसका स्वाद

Varsha Kushwaha

दिल्ली फूड लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: Times-Now-Navbharat

शहर की ताजा खबरें

चाहे आप चटपटे के शौकिन हो या मीठे के शौकिन हो। आपको दिल्ली की गलियों में सब कुछ मिलेगा।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस शहर की कचौड़ी सबसे फेमस

आज हम बात करेंगे दिल्ली की तंग गलियों के एक अनोखी स्वीट डिश के बारे में...

Credit: Times-Now-Navbharat

चांदनी चौक की गलियों में 123 साल से बेचा जा रहा है ये हलवा।

Credit: Times-Now-Navbharat

लोग इसके स्वाद के इतने दीवाने है कि दूर-दूर से यहां आते हैं।

Credit: Times-Now-Navbharat

जिस हलवा की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है 'हब्शी हलवा'।

Credit: Times-Now-Navbharat

दुकान के मालिक ने बताया कि ये दुकान 1900 में शुरू की गई थी।

Credit: Times-Now-Navbharat

इस दुकान का नाम है मेघराज हलवाई, जो फतेहपुरी मस्जिद के साथ स्थित है।

Credit: Times-Now-Navbharat

हलवे की कीमत 680 रुपये किलो है। इस हलवे को बनाने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है।

Credit: Times-Now-Navbharat

Thanks For Reading!

Next: भारत के इस शहर में बना दिए गए इतने पुल, ड्रोन कैमरा भी गिन न पाए