Nov 21, 2023
हर भारतीय का सपना होता है कि कम से कम जिंदगी में एक बार देश की सबसे खूबसूरत जगहों पर घूमने जाए।
Credit: Istock
गोवा दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है। यहां देश ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं।
Credit: Istock
लेकिन, आपको ये नहीं पता होगा कि गोवा के अलावा भी एक और गोवा है, जहां प्रेमी-प्रेमिकाएं अपना खूबसूरत पल बिताने के लिए पहुंचते हैं।
Credit: Istock
जी, हां ये मिनी गोवा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का एक छोटा सा गांव कंवला है।
Credit: Istock
अक्सर नवविवाहित जोड़े यहां हनीमून, फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप मनाने वाले पर्यटक भी आते हैं, जो कम बजट में पूरा मजा उठाते हैं।
Credit: Istock
कंवला गांव चंबल के किनारे स्थित है। यहां चंबल के चौड़े किनारों का छोर दूर-दूर तक है। यहां बिल्कुल गोवा जैसा सनसेट दिखाई देता है।
Credit: Istock
मिनी गोवा में 2 बड़ी चट्टानें एकदम आईलैंड की तरह दिखाई देती हैं। यहां बारिश में समुद्र जैसा नजारा होता है। नदी में 2 बड़े शिलाखंड हैं, जहां एबाबिल पक्षी के मिट्टी से बने हुए घरोंदे हैं।
Credit: Istock
यहां आपको प्रेमी जोड़े खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करते नजर आएंगे। यही कारण है कि लोग असली गोवा को छोड़ यहां कम बजट में अपनी हसरतें पूरी कर लेते हैं।
Credit: Istock
मंदसौर रेलवे स्टेशन पर रतलाम और शामगढ़ रेलगाड़ियां रुकती हैं, जहां से आप टैक्सी लेकर आसनी से मिनी गोवा पहुंच कर लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: Istock
Thanks For Reading!
Find out More