Nov 21, 2023

​ये है MP का गोवा, खुल्लम खुल्ला होता है प्यार का इजहार​

Pushpendra kumar

खूबसूरत प्लेस

हर भारतीय का सपना होता है कि कम से कम जिंदगी में एक बार देश की सबसे खूबसूरत जगहों पर घूमने जाए।

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

गोवा

गोवा दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में शुमार है। यहां देश ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में विदेशों से भी लोग पहुंचते हैं।

Credit: Istock

पढ़ें सबसे बड़ी खबर

​खूबसूरत पल​

लेकिन, आपको ये नहीं पता होगा कि गोवा के अलावा भी एक और गोवा है, जहां प्रेमी-प्रेमिकाएं अपना खूबसूरत पल बिताने के लिए पहुंचते हैं।

Credit: Istock

​कंवला गांव ​

जी, हां ये मिनी गोवा मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का एक छोटा सा गांव कंवला है।

Credit: Istock

कम बजट में ​हनीमून ट्रिप​

अक्सर नवविवाहित जोड़े यहां हनीमून, फैमिली और दोस्तों के साथ ट्रिप मनाने वाले पर्यटक भी आते हैं, जो कम बजट में पूरा मजा उठाते हैं।

Credit: Istock

गोवा जैसा सनसेट​

कंवला गांव चंबल के किनारे स्थित है। यहां चंबल के चौड़े किनारों का छोर दूर-दूर तक है। यहां बिल्कुल गोवा जैसा सनसेट दिखाई देता है।

Credit: Istock

नदी में 2 आईलैंड

मिनी गोवा में 2 बड़ी चट्टानें एकदम आईलैंड की तरह दिखाई देती हैं। यहां बारिश में समुद्र जैसा नजारा होता है। नदी में 2 बड़े शिलाखंड हैं, जहां एबाबिल पक्षी के मिट्टी से बने हुए घरोंदे हैं।

Credit: Istock

​खुल्लम खुल्ला प्यार​

यहां आपको प्रेमी जोड़े खुल्लम खुल्ला प्यार का इजहार करते नजर आएंगे। यही कारण है कि लोग असली गोवा को छोड़ यहां कम बजट में अपनी हसरतें पूरी कर लेते हैं।

Credit: Istock

​मंदसौर रेलवे स्टेशन​

मंदसौर रेलवे स्टेशन पर रतलाम और शामगढ़ रेलगाड़ियां रुकती हैं, जहां से आप टैक्सी लेकर आसनी से मिनी गोवा पहुंच कर लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: ​मुंबई में पैदा हुए इस दिग्‍गज नेता को पहचाना, PM मोदी के हैं बड़े करीबी