Nov 15, 2023
दिल्ली, गुरुग्राम सहित कई शहरों से के यहां केवल खाना खाने आते हैं। फूड लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
Credit: Social-Media
वैसे तो नोएडा की सभी मार्केट में आपको खाने के लिए कुछ न कुछ मिल जाएगा, लेकिन कुछ ऐसी मार्केट भी जो फूड लवर्स की है पहली पसंद।
Credit: Social-Media
नोएडा की मार्केट में खाने की खोज नोएडा की इन मार्केट में करें अपनी पसंद के खाने की खोज, जहां पेट तो भर जाएगा लेकिन मन कभी नहीं भरेगा।
Credit: Social-Media
सेक्टर 29 में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट स्ट्रीट फूड के शौकीनों के लिए है स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको नॉर्थ और साउथ इंडिया के सारे स्वाद मिलेंगे।
Credit: Social-Media
सेक्टर 18 की मार्केट के तो क्या ही कहने। फूड लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं है ये मार्केट। यहां आपको मोमोज की कई वैरायटी के साथ लिट्टी-चोखा, चाट और पोहा के साथ कई स्ट्रीट फूड खाने को मिलेंगे।
Credit: Social-Media
बी-ब्लॉक में स्थित ये टिक्की गली मोमो खाने वालों के लिए सबसे शानदार मार्केट है। यहां आपको कई प्रकार के मोमोज खाने को मिलेंगे, जो आपका पेट तो भर देंगे लेकिन आपका मन कभी नहीं भरेगा, ऐसा है इनका स्वाद।
Credit: Social-Media
नोएडा की अट्टा मार्केट चाट, गोलगप्पों के लिए बहुत फेमस है। तीखा पसंद करने वाले लोगों के लिए ये मार्केट है सबसे बेस्ट। चाट में सबसे अधिक यहां आप पापड़ी चाट, छोले टिक्की और दही भल्ले जैसी पकवान खा सकते हैं।
Credit: Social-Media
अच्छी सी चाय के लिए साथ में कुछ बढ़िया सा हो तो क्या ही बात होगी। गोदावरी कॉम्प्लेक्स आपकी चाय और उसके साथ कुछ खाने की इच्छा पूरी करता है। इसे लोग टी शॉप के नाम से भी जानते हैं।
Credit: Social-Media
12/22 में है स्थित इस मार्केट में कई सारे फूड ज्वाइंट है तो स्ट्रीट फूड लवर्स के पसंद है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More