Nov 15, 2023

स्ट्रीट फूड लवर्स के लिए नोएडा की ये मार्केट है जन्नत, दूर-दूर से आते हैं लोग

Kaushlendra Pathak

दूर-दूर से आते हैं लोग

दिल्ली, गुरुग्राम सहित कई शहरों से के यहां केवल खाना खाने आते हैं। ​फूड लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​इन मार्केट में करें बेस्ट स्ट्रीट फूड की खोज​

वैसे तो नोएडा की सभी मार्केट में आपको खाने के लिए कुछ न कुछ मिल जाएगा, लेकिन कुछ ऐसी मार्केट भी जो फूड लवर्स की है पहली पसंद।

Credit: Social-Media

​नोएडा की मार्केट में खाने की खोज​

नोएडा की मार्केट में खाने की खोज नोएडा की इन मार्केट में करें अपनी पसंद के खाने की खोज, जहां पेट तो भर जाएगा लेकिन मन कभी नहीं भरेगा।

Credit: Social-Media

​ब्रह्मपुत्र मार्केट​

सेक्टर 29 में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट स्ट्रीट फूड के शौकीनों के लिए है स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको नॉर्थ और साउथ इंडिया के सारे स्वाद मिलेंगे।

Credit: Social-Media

​सेक्टर 18 मार्केट​

सेक्टर 18 की मार्केट के तो क्या ही कहने। फूड लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं है ये मार्केट। यहां आपको मोमोज की कई वैरायटी के साथ लिट्टी-चोखा, चाट और पोहा के साथ कई स्ट्रीट फूड खाने को मिलेंगे।

Credit: Social-Media

​टिक्की गली​

बी-ब्लॉक में स्थित ये टिक्की गली मोमो खाने वालों के लिए सबसे शानदार मार्केट है। यहां आपको कई प्रकार के मोमोज खाने को मिलेंगे, जो आपका पेट तो भर देंगे लेकिन आपका मन कभी नहीं भरेगा, ऐसा है इनका स्वाद।

Credit: Social-Media

​अट्टा मार्केट​

नोएडा की अट्टा मार्केट चाट, गोलगप्पों के लिए बहुत फेमस है। तीखा पसंद करने वाले लोगों के लिए ये मार्केट है सबसे बेस्ट। चाट में सबसे अधिक यहां आप पापड़ी चाट, छोले टिक्की और दही भल्ले जैसी पकवान खा सकते हैं।

Credit: Social-Media

​गोदावरी कॉम्प्लेक्स​

अच्छी सी चाय के लिए साथ में कुछ बढ़िया सा हो तो क्या ही बात होगी। गोदावरी कॉम्प्लेक्स आपकी चाय और उसके साथ कुछ खाने की इच्छा पूरी करता है। इसे लोग टी शॉप के नाम से भी जानते हैं।

Credit: Social-Media

शर्मा मार्केट

12/22 में है स्थित इस मार्केट में कई सारे फूड ज्वाइंट है तो स्ट्रीट फूड लवर्स के पसंद है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस छोटे शहर में भारत का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, नजारा देखते रह जाएंगे