Oct 20, 2023

​यहां है मां कात्यायनी का सबसे दुर्लभ मंदिर, ग्रहण में भी दर्शन देती हैं माता​

Pushpendra kumar

मंदिरों की कहानी

भारत में हर मंदिर की अपनी एक कहानी है। इन्हीं अनंत कहानियों की कड़ी में आज बात मां कात्यायनी के इस खास मंदिर की।

Credit: iStock

आज की ताजा खबरें

​आद्या कात्‍यायनी शक्तिपीठ मंदिर​

आज बात दिल्‍ली के छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्‍यायनी शक्तिपीठ मंदिर की।

Credit: istock

​दूसरा सबसे बड़ा मंदिर​

दावा है कि 70 एकड़ का यह मंदिर देश का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर परिसर है।

Credit: istock

​20 मंदिर ​

देवी दुर्गा के छठे स्‍वरूप को समर्पित इस मंदिर में परिसर में 20 छोटे-बड़े मंदिर भी बने हैं।

Credit: istock

​1974 में उद्घाटन​

बगीचों से घिरे दक्षिण भारतीय वास्‍तुकला में बने इस मंदिर को कर्नाटक के स्‍वामी नागपाल ने बनवाया था। 1974 में उद्घाटन हुआ

Credit: istock

​दक्षिण से आते हैं माला​

माता कात्यायनी के श्रृंगार के लिए रोजाना दक्षिण भारत से खास हर रंगों के फूलों से बनी माला मंगवाई जाती है।

Credit: istock

​कात्यायन ऋषि ​

एकबार कात्यायन ऋषि ने मां दुर्गा की तपस्या की तो तपस्या से प्रसन्न होकर माता दुर्गा ने वरदान मांगने को कहा।

Credit: iStock

​ऋषि ने मांगा वरदान​

ऋषि ने कहा कि आप मेरे यहां पुत्र बनकर जन्म लीजिए। मुझे आपका पिता बनने की इच्छा है।

Credit: iStock

​ ऋषि के घर जन्मीं मां कात्‍यायनी

माता ने प्रसन्न होकर वरदान दे दिया और ऋषि के घर जन्म लिया। कात्यायन ऋषि के यहां जन्म लेने के कारण इनका नाम कात्‍यायनी रखा गया।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​UP के इस मंदिर पर तलवार लेकर टूटा था मुहम्मद गौरी, ततैयों ने मुगलों के उड़ाए छक्के​