Oct 20, 2023
भारत में हर मंदिर की अपनी एक कहानी है। इन्हीं अनंत कहानियों की कड़ी में आज बात मां कात्यायनी के इस खास मंदिर की।
Credit: iStock
आज बात दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर की।
Credit: istock
दावा है कि 70 एकड़ का यह मंदिर देश का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर परिसर है।
Credit: istock
देवी दुर्गा के छठे स्वरूप को समर्पित इस मंदिर में परिसर में 20 छोटे-बड़े मंदिर भी बने हैं।
Credit: istock
बगीचों से घिरे दक्षिण भारतीय वास्तुकला में बने इस मंदिर को कर्नाटक के स्वामी नागपाल ने बनवाया था। 1974 में उद्घाटन हुआ
Credit: istock
माता कात्यायनी के श्रृंगार के लिए रोजाना दक्षिण भारत से खास हर रंगों के फूलों से बनी माला मंगवाई जाती है।
Credit: istock
एकबार कात्यायन ऋषि ने मां दुर्गा की तपस्या की तो तपस्या से प्रसन्न होकर माता दुर्गा ने वरदान मांगने को कहा।
Credit: iStock
ऋषि ने कहा कि आप मेरे यहां पुत्र बनकर जन्म लीजिए। मुझे आपका पिता बनने की इच्छा है।
Credit: iStock
माता ने प्रसन्न होकर वरदान दे दिया और ऋषि के घर जन्म लिया। कात्यायन ऋषि के यहां जन्म लेने के कारण इनका नाम कात्यायनी रखा गया।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More