Oct 21, 2024
यहां है भारत का एकमात्र सक्रिय आग उगलता ज्वालामुखी
Digpal Singhदुनियाभर में कई ज्वालामुखी हैं,जो सक्रिय हैं और लगातार लावा व धुआं उगल रहे हैं।
पूरे दक्षिण एशिया में सिर्फ एक ही सक्रिय ज्वालामुखी है जो भारत में है।
दिल्ली का सबसे ठंडा इलाकायह ज्वालामुखी अंडमान सागर में मौजूद बैरन द्वीप पर मौजूद है।
यह ज्वालामुखी सुमात्रा से म्यांमार तक ज्वालामुखियों की श्रृंखला का हिस्सा है।
इस श्रृंखला का यह एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है और 3 किमी फैले बैरन द्वीप पर है।
नोएडा एक्सटेंशन में गंगा वाटरबैरन द्वीप पर मौजूद यह ज्वालामुखी 28 मई 2005 को फटा था, तब से अब तक इससे लावा निकल रहा है।
बैरन द्वीप, पोर्ट ब्लेयर से 135 किमी उत्तर-पूर्व में मौजूद है और यहां उतरना प्रतिबंधित है
Thanks For Reading!
Next: बिहार के 3 सबसे सस्ते बाजार, त्योहारों की शॉपिंग के लिए हैं बेस्ट
Find out More