Dec 19, 2023
अगर आप इंदौर में बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए एक परफेक्ट होलसेल बाजार के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
Credit: Twitter-istock
इस मार्केट में आपको मोमोज से भी सस्ता सामान मिल जाएगा।
Credit: Twitter-istock
शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए भी यह जगह बेस्ट है, यहां पर आपको होलसेल रेट में कपड़े आराम से मिल जाएंगे।
Credit: Twitter-istock
हम जिस मार्केट की बात कर रहे हैं, वह रानीपुरा इंदौर के राजवाड़ा के पास मौजूद है।
Credit: Twitter-istock
यह मार्केट सिर्फ इंदौर का ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट है।
Credit: Twitter-istock
इस मार्केट में आपको कई सारे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे, यहां पर कपड़ों की भी बहुत सारी वैरायटी मिलती है।
Credit: Twitter-istock
इसी मार्केट के कारण कई लोगों ने अपना व्यवसाय खोलकर खुद के लिए रोजगार पैदा किया है।
Credit: Twitter-istock
इस मार्केट में मिलने वाला सामान सिर्फ सस्ता ही नहीं बल्कि क्वालिटी में भी बेस्ट है।
Credit: Twitter-istock
यहां पर लेडीज बैग की भी बहुत सारी दुकानें है, जिनसे आप कम दाम में ही अपनी खुद की दुकान शुरू कर सकते हैं।
Credit: Twitter-istock
Thanks For Reading!
Find out More