Jan 6, 2024

गंगाद्वार कहलाता है ये शहर, जानें नाम के पीछे की क्या है वजह

Pooja Kumari

गंगाद्वार

गंगाद्वार जिस शहर को कहा जाता है, वह उत्तराखंड का बहुत अहम हिस्सा है।

Credit: istock

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

दुनियाभर में फेमस

यह शहर दुनियाभर में फेमस है, जहां कई पौराणिक स्थान हैं।

Credit: istock

Ayodhya Ram Jyoti

उत्तराखंड

उत्तराखंड का यह शहर गंगा नदी के किनारे बसा है।

Credit: istock

गंगा स्नान

यहां पर दूर-दूर से लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं।

Credit: istock

हरिद्वार

हम बात कर रहे हैं हरिद्वार शहर की, जिसे गंगाद्वार भी कहा जाता है।

Credit: istock

ये है वजह

गंगा नदी हरिद्वार में ही मैदानी भाग में प्रवेश करती हैं, इसलिए इसे गंगाद्वार कहा जाता है।

Credit: istock

पहाड़ों में बहती हैं गंगा

हरिद्वार से पहले गंगा नदी पहाड़ी क्षेत्र में बहती है।

Credit: istock

हरिद्वार में गिरी अमृत की बूंदे

ऐसी मान्यता है कि हरिद्वार में अमृत की बूंदे गिरी थी। इस कारण यहां पर कुंभ मेला लगता है।

Credit: istock

चार धाम का प्रवेश

हरिद्वार चार धाम का प्रवेश द्वार भी है, बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने का रास्ता यहीं से है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​इस जगह को कहा जाता है खून का शहर, द्वापर काल से है संबंध​