Nov 26, 2023
भारत में सबसे ज्यादा साक्षरता वाली जगह के बारे में तो सभी जानते हैं। इस मामले में केरल पहले स्थान पर है।
Credit: istock
लेकिन आज हम उन शहरों के बारे में बताएंगे, जो पढ़ाई लिखाई के मामले में पीछे पाए गए हैं।
Credit: istock
कम साक्षरता दर के मामले में टॉप 5 शहरों में पांचवे स्थान पर ओडिसा राज्य का नबरंगपुर जिला आता है। जिसकी औसत साक्षरता दर 46.43 है।
Credit: istock
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश का झबुआ जिला आता है। जिसकी औसत साक्षरता दर 43.30 फीसदी है।
Credit: istock
छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला अपनी औसत साक्षरता दर 42.13 फीसदी आंकड़े के साथ तीसरे नंबर पर आता है।
Credit: istock
सबसे कम साक्षरता वाले शहरों में दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ का बाजीपुर आता है। इसी औसत साक्षरता दर 40.86 फीसदी है।
Credit: istock
भारत में सबसे कम साक्षरता वाले शहरों में टॉप पर मध्य प्रदेश का अलीराजपुर है।
Credit: istock
अलीराजपुर की औसत साक्षरता दर 36.10 फीसदी है। जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 42.02 और महिलाओं की 30.29 फीसदी है।
Credit: istock
ये सभी आंकड़े 2011 में हुई जनगणना के समय के हैं। इसी दौरान राज्यों की आबादी से लेकर उनकी साक्षरता दरों के आंकड़ें दर्ज किए गए थे।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More