Nov 19, 2023

पैसों की फिक्र किए बगैर लीजिए हैदराबादी बिरयानी का मजा, इस शहर में है ये जगह

Pooja Kumari

​बिरयानी​

बिरयानी का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल हैदराबादी बिरयानी का ही आता है। इसके जबरदस्त स्वाद के विदेशों में भी लोग फैन हैं।

Credit: istock

यहां पढ़ें आज की ताजा खबरें

​हैदराबाद​

लेकिन हैदराबादी बिरयानी खाने के लिए आपको हैदराबाद जाने की जरूरत नहीं है।

Credit: istock

दिल्ली फूड फेस्टिवल

​हैदराबादी बिरयानी की दुकानें​

देश के कई शहरों में हैदराबादी बिरयानी आपको खाने को मिल जाएगी। लेकिन हम जिस जगह की बात कर रहे हैं, वो कुछ खास है।

Credit: istock

​जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ​

इस जगह पर आपको हैदराबादी बिरयानी खाने के लिए जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना होगा।

Credit: istock

​कम दाम में भरेगा पेट​

इस जगह पर आप कम दाम में भी भर पेट बिरयानी का आनंद ले सकते हैं।

Credit: istock

​40 रुपये में 250 ग्राम​

यहां पर आप मात्र 40 रुपये में ही ढाई सौ ग्राम बिरयानी खा सकते हैं।

Credit: istock

​सस्ते के साथ टेस्टी भी​

यहां की हैदराबादी बिरयानी सिर्फ सस्ती ही नहीं बल्कि बहुत टेस्टी भी है।

Credit: istock

​घर के मसालों की बिरयानी​

इस जगह पर बनने वाली बिरयानी घर के मसालों से तैयार होती है।

Credit: istock

​बुरहानपुर​

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आपको हैदराबाद बिरियानी सेंटर मिल जाएगा। जहां ये टेस्टी बिरयानी मिलती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: मोहल्ले से ज्यादा है इस घर की आबादी, यहां सैकड़ों परिवारों का है बसेरा