यहां 10 रुपये मिलते हैं तीन समोसे, स्वाद ऐसा जो रहेगा याद
Maahi Yashodhar
Apr 1, 2024
अगर आपको भी चटपटा और मसालेदार समोसा खाना पसंद है तो यहां आएं।
Credit: iStock
दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड्स
यहां आपको सस्ता और बेहतरीन क्वालिटी का समोसा खाने को मिलेगा।
Credit: iStock
वहीं इसका स्वाद इतना दमदार है कि आप एक के बाद एक समोसा ऑर्डर करते जाएंगे।
Credit: iStock
साथ ही यहां की खास बात ये कि यहां आपको एक प्लेट में तीन समोसा परोसे जाते हैं।
Credit: iStock
इन टेस्टी समोसों को घर पर बने मसालों को मिलाकर बहुत ही अलग तरह से तैयार किया जाता है।
Credit: iStock
इन गरमा-गरम सोमोसों के साथ परोसी जाने वाली चटनी इसके स्वाद को और बढ़ा देती है।
Credit: iStock
आपको बता दें कि ये स्वादिष्ट समोसे आपको बिहार के समस्तीपुर में खाने को मिलेंगे।
Credit: iStock
यहां आप सिर्फ 10 रुपये में तीन समोसे का स्वाद ले सकते हैं।
Credit: iStock
समस्तीपुर के जितवारपुर हसनपुर में रविंद्र नारायण जी की दुकान पर ये टेस्टी समोसे मिलते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: दिल्ली मेट्रो की सबसे छोटी लाइन, 4 स्टेशन में हो जाती है खत्म
ऐसी और स्टोरीज देखें