Aug 9, 2024
ये है गुजरात का सबसे अमीर गांव, 17 बैंकों में जमा है करोड़ों रुपये
Varsha Kushwahaक्षेत्रफल के अनुसार, गुजरात भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है।
गुजरात में कुल 33 जिले हैं, जिसमे 18 हजार से अधिक गांव हैं।
First 20 Coach Vande Bharat Trainलेकिन क्या आप जानते हैं कि गुजरात का सबसे अमीर गांव कौन सा है। आइए बताएं -
जिस गांव की हम बात कर रहे हैं वहां केवल 7600 घर हैं और 17 बैंक है।
इस गांव में स्थित परिवारों के ज्यादातर सदस्य विदेश में रहते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां स्थित 17 बैंकों में लोगों का 5000 करोड़ रुपये जमा है।
ये गांव बैंक में पैसे जमा के मामले में दुनिया का सबसे अमीर गांवों में से एक है।
ये गांव गुजरात और भारत के सबसे बड़े जिले कच्छ में स्थित है। इसका नाम 'मधापार' है।
यहां 17 बैंकों के अलावा स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बांध और अन्य आवश्यक सारी सुविधाएं है।
Thanks For Reading!
Next: सोनभद्र का नाम कैसे पड़ा, यहां जानें पूरी कहानी
Find out More