Jan 21, 2024
खाने की डिश पर है इस हिल स्टेशन का नाम, आज जान लीजिए जवाब
Varsha Kushwahaराजस्थान अपने शहर और खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए जाना जाता है।
शहरों की ताजा खबरें लेकिन यहां एक हिल स्टेशन सबसे खास है।
इस हिल स्टेशन का नाम भारतीय खाने की एक डिश पर है। बता दें कि ये डिश बहुत लोकप्रिय है।
इसका नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा।
जिस हिल स्टेशन की हम बात कर रहे हैं वह उदयपुर में स्थित है।
ये हिल स्टेशन पर्यटकों के लिए अच्छा ऑफ बीट ट्रैवल स्पॉट है।
यहां आपको हरी-भरी घाटियां और झील का मन मोहक नजारा देखनें को मिलेगा।
इसका नाम 'रायता हिल्स' है और ये उदयपुर से 28 किमी की दूरी पर मौजुद है।
अक्सर रायता हिल्स पर कपल्स प्री वेडिंग फोटो शूट के लिए आते हैं।
Thanks For Reading!
Next: अयोध्या ही नहीं, बल्कि ये राम मंदिर भी हैं काफी फेमस, लगी रहती हैं श्रद्धालुओं की भीड़
Find out More