​अयोध्या ही नहीं, बल्कि ये राम मंदिर भी हैं काफी फेमस, लगी रहती हैं श्रद्धालुओं की भीड़

Shashank Shekhar Mishra

Jan 21, 2024

​पूरा देश इस समय राममय नजर आ रहा है। राम मंदिर को लेकर हर तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है।

Credit: istock/social-media

यहां पढ़ें अयोध्या की हर ताजा खबर

​​अयोध्या ​

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।​

Credit: istock/social-media

​​भगवान राम​

ऐसे में हर कोई भगवान राम के दर्शन करने के लिए आतुर है। ऐसे में आप अयोध्या के अलावा देश में मौजूद अन्य राम मंदिरो के भी दर्शन कर सकते हैं।

Credit: istock/social-media

भारत

अयोध्या के राम मंदिर की ही तरह भारत में कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जो देश ही नहीं विदेश में भी काफी मशहूर हैं।

Credit: istock/social-media

​​केरल ​

केरल में भी भगवान राम का एक भव्य मंदिर है। यहां मौजूद प्राचीन त्रिप्रायर श्री राम मंदिर पूरे दक्षिण-भारत का गौरव माना जाता है।

Credit: istock/social-media

​​तमिलनाडु ​

तमिलनाडु में स्थित रामास्वामी मंदिर इन्हीं मंदिरों में से एक है, जो विश्व प्रसिद्ध मंदिर होने के साथ-साथ एक बेहद पवित्र मंदिर भी है।

Credit: istock/social-media

​​भगवान राम ​

भगवान राम को समर्पित इस मंदिर को लेकर ऐसा कहा जाता है कि इसका उल्लेख रामायण में भी मिलता है।

Credit: istock/social-media

​​मध्य प्रदेश ​

मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित राजाराम मंदिर देश का इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां श्री राम को भगवान के रूप में नहीं, बल्कि राजा के रूप में पूजा जाता है।

Credit: istock/social-media

​राजाराम मंदिर में हर दिन राजा राम को बंदूकों से सलामी दी जाती है।

Credit: istock/social-media

​​नासिक ​

नासिक में स्थित कालाराम मंदिर देश के सबसे महत्वपूर्ण भगवान राम मंदिरों में से एक है। हाल ही में पीएम मोदी यहां दर्शन करने पहुंचे थे।

Credit: istock/social-media

​​तेलंगाना ​

तेलंगाना में गोदावरी नदी के तट पर स्थित सीता रामचंद्रस्वामी मंदिर को देश का सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है।

Credit: istock/social-media

भगवान राम

इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर उसी जगह स्थित है, जहां मां सीता को लंका से वापस लाने के लिए भगवान राम ने गोदावरी नदी पार की थी।

Credit: istock/social-media

​इस पवित्र मंदिर में भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां स्थापित है।

Credit: istock/social-media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में है भारत की सबसे ऊंची बिल्डिंग, जन्नत जैसा खूबसूरत दिखता है यहां से नजारा

ऐसी और स्टोरीज देखें