पूर्णिया की इस रेडिमेड डिश पर फिदा है हर बिहारी, आपने भी चखा होगा

Maahi Yashodhar

Apr 3, 2024

खाने-पीने के शौकीनों को हमेशा बहेतरीन फूड ऑप्शन की तलाश रहती है।

Credit: iStock

दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड्स

लेकिन, बात जब कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने की हो तो सोचना पड़ता है।

Credit: iStock

ऐसे में अगर आप पूर्णिया में हैं और आपको हेल्दी फूड खाना है, तो इस जगह जाएं।

Credit: iStock

जी हां, पूर्णिया में हेल्दी, टेस्टी और पॉपुलर दही-चूड़ा का स्वाद मिलता है।

Credit: iStock

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आपने पहले भी इस अनोखे फूड का स्वाद जरूर लिया होगा।

Credit: iStock

यहां ताजा दही और चूड़ा (पोहा) मिलता है, जिसे गुड़, अचार और सब्जी के साथ सर्व किया जाता है।

Credit: iStock

पूर्णिया के मनोज दही कॉर्नर पर आप इस स्वादिष्ट फूड को एंजॉय कर सकते हैं।

Credit: iStock

पिछले 40 साल से यहां मिलने वाली मलाईदार फ्रेश दही और चूड़ा आपका दिन बना देगा।

Credit: iStock

​पूर्णिया में टैक्सी स्टैंड के पास इस दुकान पर दही-चूड़ा खाने वालों की काफी भीड़ रहती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हरियाली के मामले में अव्वल है यह शहर, मिलेगा भरपूर ऑक्सीजन

ऐसी और स्टोरीज देखें