Jan 26, 2024

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हुए बाबू लाल यादव, इस शहर से है गहरा नाता

Varsha Kushwaha

गणतंत्र दिवस से पहले पद्म पुरस्कार की घोषणा की जाती है।

Credit: Social-Media

City News Live

पद्मश्री पुरस्कार से यूपी की 12 हस्तियों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है।

Credit: Social-Media

आज हम आपको पद्मश्री से सम्मानित होने वाले बाबू लाल यादव का किस शहर से नाता है बताएंगे।

Credit: Social-Media

बाबू राम यादव पीतल शिल्पकार है और 1962 से पीतल हस्तशिल्प का कार्य करते आए हैं।

Credit: Social-Media

बाबू लाल यादव ने अपने शिल्पकला से कई जिन्दगी को रोशन किया है।

Credit: Social-Media

बाबू लाल यादव ने ​पीतल की हस्तशिल्प कला से 1200 लोगों को प्रशिक्षित किया है।

Credit: Social-Media

बाबू लाल यादव यूपी के मुरादाबाद जिले से रहने वाले हैं।

Credit: Social-Media

बाबू लाल यादव पारंपरिक शिल्पकला तकनीक का प्रयोग कर पीतल की कलाकृतियों का निर्माण करते हैं।

Credit: Social-Media

इन्होंने विश्व स्तर पर 40 प्रदर्शनियों में अपनी कला का जादू बिखेरा है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: छत्तीसगढ़ का लोकल आइलैंड है सबसे जबरदस्त, इसके आग लक्षद्वीप और मालद्वीप भी फेल