Dec 22, 2023
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
Credit: Istock
प्राचीन सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी को अधोध्या का सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। हनुमानगढ़ी मंदिर की स्थापना करीब 300 साल पहले स्वामी अभयराम जी ने की थी। अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन के बिना श्रीराम की पूजा अधूरी है।
Credit: Istock
कनक भवन को सोने का घर भी कहा जाता है। मंदिर में भगवान राम व सीता की बेहद खूबसूरत प्रतिमा हैं, जिनके सिर पर सोने का ताज स्थापित है। इस भवन में गीत-संगीत का अद्भुत प्रदर्शन किया जाता है।
Credit: Istock
राम जन्मस्थान के उत्तर-पश्चिमी तरफ यह स्थित है। यह एक मंदिर है, जिसे रसोई में तब्दील किया गया है। सीता को अन्नपूर्णा व अन्न की देवी कहा जाता है, इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया गया है।
Credit: Istock
बहू बेगम मक़बरे को पूर्व का ताजमहल भी कहा जाता है। यह मकबरा नवाब शुजा-ऊ-दौला की पत्नी उनमतुज्ज़ौरा बानो की स्मृति में बनवाया था, जो अवधी वास्तुकला द्वारा बनाई गई है।
Credit: Istock
सरयू घाट, मोती महल, राजा मंदिर, रामकथा पार्क, तुलसी स्मारक भवन संग्राहलय, त्रेता के ठाकुर और गुलाब बढ़ी अयोध्या नगरी की सबसे खूबसूरत जगहों में शामिल हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स