​गोवा नहीं इस बीच पर मनाइये न्यू ईयर, रात का नजारा उड़ा देगा होश​

Pushpendra kumar

Dec 20, 2023

​हर कोई नए साल का स्वागत अनोखे ढंग से करना चाहता है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​31 दिसंबर की विदाई के लिए लोग पार्टियां मनाने के लिए दूर दराज तक चले जाते हैं।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें काम की खबर

​नए साल का आगाज ​

लेकिन, आपकी 31 पार्टी भी अच्छे से हो जाए और नए साल का आगाज भी शानदार हो जाए तो कैसा रहेगा।

Credit: Istock

​गोवा से बेहतर जगह​

चलिए हम आपको गोवा से भी बेहतर जगह बताते हैं, जहां आप पार्टी के अलावा मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं।

Credit: Istock

​राम झूला​

तो आपका ये गोवा ऋषिकेश के राम झूला के पास स्थित है।

Credit: Istock

​​पर्यटकों की भीड़ ​

​​रेत के किनारे यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पिंक सैंड बीच या सीक्रेट बीच प्राकृतिक सुंदरता के बीच मालाकुंटी में स्थित है, जहां आप आराम से पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं।​

Credit: Istock

​बर्फ की चादर ​

ऋषिकेश से 13 किलोमीटर दूर पर व्हाइट सैंड बीच है। ये बीच पूरा बर्फ की चादर सा ढका हुआ नजर आता है। ​

Credit: Istock

​राफ्टिंग का मजा​

नीम बीच ऋषिकेश से 2 किलोमीटर दूर पर है। यहां आप नए साल पर राफ्टिंग, सनराइज और सनसेट का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Istock

​कौड़ियाला बीच ​

ऋषिकेश से 40 किलोमीटर दूर पर कौड़ियाला बीच स्थित है। यहां भी क्मेपिंग और राफ्टिंग का रोमांच आपका इंतजार कर रहा है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर में है सबसे अनोखा घर, देखकर उड़ जाएंगे होश

ऐसी और स्टोरीज देखें