Dec 20, 2023
Credit: Istock
Credit: Istock
लेकिन, आपकी 31 पार्टी भी अच्छे से हो जाए और नए साल का आगाज भी शानदार हो जाए तो कैसा रहेगा।
Credit: Istock
चलिए हम आपको गोवा से भी बेहतर जगह बताते हैं, जहां आप पार्टी के अलावा मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं।
Credit: Istock
तो आपका ये गोवा ऋषिकेश के राम झूला के पास स्थित है।
Credit: Istock
रेत के किनारे यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पिंक सैंड बीच या सीक्रेट बीच प्राकृतिक सुंदरता के बीच मालाकुंटी में स्थित है, जहां आप आराम से पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं।
Credit: Istock
ऋषिकेश से 13 किलोमीटर दूर पर व्हाइट सैंड बीच है। ये बीच पूरा बर्फ की चादर सा ढका हुआ नजर आता है।
Credit: Istock
नीम बीच ऋषिकेश से 2 किलोमीटर दूर पर है। यहां आप नए साल पर राफ्टिंग, सनराइज और सनसेट का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: Istock
ऋषिकेश से 40 किलोमीटर दूर पर कौड़ियाला बीच स्थित है। यहां भी क्मेपिंग और राफ्टिंग का रोमांच आपका इंतजार कर रहा है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स