Jan 25, 2024
सैनिकग्राम के नाम से जाना जाता है ये गांव, नदी किनारे करते हैं अभ्यास
Varsha Kushwahaगणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है।
City News Liveभारत की तीनों सेनाओं के जवानों की टुकड़ियां इसमें हिस्सा लेने वाली है।
इस बीच आइए हम आपको एक खास गांव के बारे में बताएं...
ये गांव सैनिक ग्राम के नाम से भी जाना जाता है।
इस गांव के हर घर से एक बेटा देश की सेवा कर रहा है।
इस गांव से बीएसएफ, एसटीएफ व पुलिसकर्मी के रूप में बहुत से नौजवान देश की सेवा कर रहे हैं।
ये गांव छत्तीसगढ़ के बलोद जिले में है। गांव का नाम नेवारीखुर्द है।
यहां के युवा कोचिंग या ट्रेनिंग सेंटर से नहीं बल्कि खुद नदी किनारे अभ्यास करते हैं।
इन नौजवानों ने तैयारी के लिए आवश्यक साधन भी जुगाड़ करके खुद से बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: गणतंत्र दिवस पर नहीं इस दिन तैयार हुआ था संविधान, यहां रखी हैं ओरिजिनल कॉपी
Find out More