May 17, 2024
रक्तवीर कहलाता है Begusarai का ये गांव, जानें क्या है वजह
Varsha Kushwahaबेगूसराय बिहार के प्रमुख जिलों में से एक है।
बेगूसराय जिले में 1229 गांव है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेगूसराय में एक खास गांव है।
इस गांव को रक्तवीर गांव के नाम से जाना जाता है।
आइए आज आपको रक्तवीर गांव और इस नाम के पीछे की वजह के बारे में बताएं...
बेगूसराय का नीमा चांदपुरा गांव को रक्तवीर के नाम से जाना जाता है।
यहां 18 साल से अधिक उम्र का हर युवा रक्तदान करता है।
नीमा चांदपुरा गांव रक्तदान को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहा है।
समय-समय पर गांव में रक्तदान शिविर भी लगाए जाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: दालों का शहर कहलाता है यूपी का ये जिला, जानें इस नाम की वजह
Find out More