हैदराबाद की इस डिश का दुनियाभर में बजता है डंका, जिसने खाया वह हुआ दीवाना

Pushpendra kumar

Nov 28, 2023

हैदराबादी नानवेज

हैदराबाद अपने खानपान के लिए काफी मशहूर है। यहां नानवेज की कई वैरायटी मिलती हैं।

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबर

फेमस डिश

लेकिन, एक ऐसी डिश है, जिसके स्वाद के दुनियाभर के लोग दीवाने हैं।

Credit: Istock

यहां पढ़ें आज की सबसे बड़ी खबर

लजीज व्यंजन

तो आप भी समझ गए होंगे कि वो फेमस डिश कौन सी है क्योंकि वो है ही इतनी फेमस।

Credit: Istock

​हैदराबाद की बिरयानी​

जी हां, हैदराबाद की बिरयानी का दुनियाभर में कहीं जोड़ नहीं है। यह एक रहस्य रेसिपी है।

Credit: Istock

ऐसे बनती है बिरयानी

यहां की स्पेशल बिरयानी मटन, प्याज मिंट, मसाले और उबले हुए चावलों के साथ दम स्टाइल में कुक की जाती है।

Credit: Istock

मुगलों की रेसिपी!

कहते हैं भारत आए मुगल जब मुमताज महल बना रहे थे तो कुपोषित सैनिकों को पोषण देने के लिए चावल, मांस और मसाले के साथ ये रेसिपी तैयार की गई।

Credit: Istock

​हैदराबादी शैली बिरयानी​

हैदराबादी शैली बिरयानी बनाने के लिए मटन, चिकन, सब्जियों को दही, जड़ी-बूटियों और मसालों में मैरीनेट किया जाता है। फिर धीमी आंच पर चावल के साथ पकाया जाता है।

Credit: Istock

मुंह में घुलता है स्वाद

चावल सभी रस और मसालों को अवशोषित कर लेता है और इसका बेजोड़ स्वाद आपके मुंह में घुल जाता है।

Credit: Istock

​मटन और चिकन बढ़ाता है जायका​

इलायची, लौंग और अन्य मसालों से भरपूर चावल को मटन और चिकन के साथ उबाला जाता है, जिससे इसका जायका और बढ़ जाता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मिलिए लखनऊ की ग्रेजुएट चाय वाली से, अकेले दम पर बनाया ब्रांड

ऐसी और स्टोरीज देखें