Ramanuj Singh
Oct 1, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।
Credit: TimesnowNavbhart
उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक सपना हुआ करता था कि हमारे प्रदेश में भी कभी मेट्रो चलेगी।
Credit: TimesnowNavbhart
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण इंदौर में मेट्रो ट्रेन संभव हुआ है।
Credit: TimesnowNavbhart
सीएम शिवराज ने बताया कि इंदौर में 5-6 महीने में मेट्रो का रेगुलर संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Credit: TimesnowNavbhart
सीएम ने कहा कि मेरी इंदौर वासियों से अपील है कि मेट्रो प्रारंभ होने के बाद उसका रेलुगलर उपयोग करें।
Credit: TimesnowNavbhart
इंदौर में जिस तेजी से 6.3 किमी लंबे मेट्रो बायोटेक का निर्माण 484 दिन में हो गया। ट्रैक बिछाने का काम केवल 4 महीने में पूरा किया गया। 13 ट्रैक टर्नआउट का निर्माण मात्र 27 दिन में किया गया।
Credit: TimesnowNavbhart
18 ट्रैक के 13 टर्नआउट का विद्युतीकरण किया गया। डिजाइन निर्धारण के पश्चार केवल 5 महीने में मेट्रो रेल कोच का निर्माण पूरा किया गया और 45 दिनों में ट्रैक्शन थर्ड रेल के कार्य प्रणाली पूरा किया गया, और 23 दिन में 4 एस्केलेटर लगाए गए।
Credit: TimesnowNavbhart
इंदौर से पीथमपुर तक मेट्रो चलेगी, अभी सर्वे किया जा रहा है।
Credit: TimesnowNavbhart
इंदौर से उज्जैन तक भी मेट्रो चलेगी। 2028 में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर उज्जैन महाकाल का दर्शन करने जाएंगे।
Credit: TimesnowNavbhart
इंदौर और आसपास के क्षेत्र को अब मेट्रो के समुचित विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाई जाएगी।
Credit: TimesnowNavbhart
सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर का एक नया दौर प्रारंभ हो रहा है, इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इंदौर स्वच्छतम् शहर है, इंदौर स्मार्ट शहर है, इंदौर आईटी सीटी है, इंदौर हाईटेक सीटी है। इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति।
Credit: TimesnowNavbhart
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स