अब यह शहर भी कहलाएगा 'मेट्रो सिटी', CM ने बताया- कहां तक चलेगी

Ramanuj Singh

Oct 1, 2023

​​इंदौर में मेट्रो ट्रायल रन को सीएम शिवराज ने दिखाई हरी झंडी​

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।

Credit: TimesnowNavbhart

कुछ वर्षों पहले तक यह एक सपना था

उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक सपना हुआ करता था कि हमारे प्रदेश में भी कभी मेट्रो चलेगी।

Credit: TimesnowNavbhart

पीएम मोदी के विजन से इंदौर में मेट्रो ट्रेन साकार हुआ

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के कारण इंदौर में मेट्रो ट्रेन संभव हुआ है।

Credit: TimesnowNavbhart

​​5-6 महीने में रेगुलर चलेगी मेट्रो​

सीएम शिवराज ने बताया कि इंदौर में 5-6 महीने में मेट्रो का रेगुलर संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Credit: TimesnowNavbhart

प्रारंभ होने पर मेट्रो का रेगुलर उपयोग करें

सीएम ने कहा कि मेरी इंदौर वासियों से अपील है कि मेट्रो प्रारंभ होने के बाद उसका रेलुगलर उपयोग करें।

Credit: TimesnowNavbhart

बहुत तेजी से ​पूरा हुआ निर्माण का कार्य

इंदौर में जिस तेजी से 6.3 किमी लंबे मेट्रो बायोटेक का निर्माण 484 दिन में हो गया। ट्रैक बिछाने का काम केवल 4 महीने में पूरा किया गया। 13 ट्रैक टर्नआउट का निर्माण मात्र 27 दिन में किया गया।

Credit: TimesnowNavbhart

​केवल 5 महीने में मेट्रो रेल कोच का निर्माण पूरा किया गया ​

18 ट्रैक के 13 टर्नआउट का विद्युतीकरण किया गया। डिजाइन निर्धारण के पश्चार केवल 5 महीने में मेट्रो रेल कोच का निर्माण पूरा किया गया और 45 दिनों में ट्रैक्शन थर्ड रेल के कार्य प्रणाली पूरा किया गया, और 23 दिन में 4 एस्केलेटर लगाए गए।

Credit: TimesnowNavbhart

​इंदौर से पीथमपुर तक चलेगी मेट्रो ​

इंदौर से पीथमपुर तक मेट्रो चलेगी, अभी सर्वे किया जा रहा है।

Credit: TimesnowNavbhart

​​इंदौर से ​उज्जैन तक मेट्रो चलाने का है प्लान​

इंदौर से उज्जैन तक भी मेट्रो चलेगी। 2028 में आप इंदौर से मेट्रो में बैठकर उज्जैन महाकाल का दर्शन करने जाएंगे।

Credit: TimesnowNavbhart

मेट्रो के समुचित विकास के लिए बनाई जाएगी ऑथरिटी

इंदौर और आसपास के क्षेत्र को अब मेट्रो के समुचित विकास के लिए मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनाई जाएगी।

Credit: TimesnowNavbhart

​इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति​

सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर का एक नया दौर प्रारंभ हो रहा है, इंदौर मेरे सपनों का शहर है, इंदौर स्वच्छतम् शहर है, इंदौर स्मार्ट शहर है, इंदौर आईटी सीटी है, इंदौर हाईटेक सीटी है। इंदौर में मेट्रो मतलब नई परिवहन क्रांति।

Credit: TimesnowNavbhart

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राम मंदिर का काम देखने पहुंचे 300 संत, आ गई उद्घाटन की तारीख

ऐसी और स्टोरीज देखें