​अचानक अयोध्या पहुंच गए 300 संत, इस दिन होगा राम मंदिर का उद्घाटन​

टाइम्स नाउ नवभारत

Oct 1, 2023

राम मंदिर पहुंचे संत

आखिर क्यों अचानक अयोध्या पहुंचे 300 साधु संत?

Credit: ANI

राम मंदिर में 300 संत

आखिर क्यों निर्माणाधीन राम मंदिर का अवलोकन कर रहे हैं 300 से अधिक साधु- संत?

Credit: ANI

​आप जानते हैं कब होगा मंदिर का उद्घाटन​

क्या आप जानते हैं कब होगा राम मंदिर का उद्घाटन और कब मंदिर में विराजमान होंगे रामलला?

Credit: Times Now Digital

हम बताते हैं पूरा कार्यक्रम

तो हम आपको बताते हैं कब होगा मंदिर का उद्घाटन और कौन से लोग रहेंगे मौजूद।

Credit: ANI

70 फीसदी निर्माण पूरा

ताजा अपडेट के अनुसार मंदिर का 70 फीसदी से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष काम को नियत समय में पूरा करने के लिए जोरो शोरों से कार्य चल रहा है।

Credit: ANI

2024 को होगा मंदिर का उद्घाटन

22 जनवरी 2024 में मंदिर के उद्घाटन की तारीख तय की गई है। इसी दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

Credit: ANI

पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। पीएम के अलावा भारी संख्या में देश के संत भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

Credit: ANI

​2025 तक दिखेगा मंदिर का पूरा परिसर ​

2025 तक मंदिर का पूरा परिसर दिखाई देगा। तीर्थ सुविधा केंद्र, भक्तों के लिए होल्डिंग क्षेत्र व व्यक्तिगत आवश्यकताओं के लिए सुविधाएं मुहैया होंगी।

Credit: Times Now Digital

भित्ति चित्र बढ़ाएंगे शोभा​

परकोटे की बाहरी दीवार में कांसे से बने भित्ति चित्र होंगे, जो राम के मूल्य आधारित जीवन को दर्शाएंगे।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दिल्ली की सबसे खूबसूरत हवेली, खूबसूरती के मामले में पैलेस को भी देती है मात

ऐसी और स्टोरीज देखें