Feb 5, 2024

इस दिन से होगा शुरू होगा कोस्टल रोड, मुंबई से वर्ली का सफर मिनट में होगा पूरा

Varsha Kushwaha

मुंबई में जाम को खत्म करने के लिए सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास किया जा रहा है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

मुंबई के मरीन ड्राइव से वर्ली जाने के का सफर लोगों के लिए आसान होने वाला है।

Credit: Social-Media

Delhi-NCR Weather News

जिस दूरी को तय करने में 30 मिनट का समय लगता था अब उसे 10 मिनट में तय किया जा सकेगा।

Credit: Social-Media

12 घंटे के लिए खुलेगा रोड

​बता दें कि कोस्टल रोड पूरे दिन नहीं बल्कि हर दिन केवल 12 घंटे के लिए खुलेगा। इसमें सुबह 8 से रात 8 बजे तक ही यात्रा की जा सकती है। उसके बाद इसे बंद किया जाएगा।​

Credit: Social-Media

​घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा​

मरीन ड्राइव से वर्ली या बांद्रा पहुंचने में 30 से 40 मिनट का समय लगता है, लेकिन अब इसे पूरा करने में 10 से 12 मिनट का समय लगेगा।

Credit: Social-Media

​कोस्टल रोड​

मरीन ड्राइव से वर्ली के बीच बना कोस्टल रोड 8 लेन का फ्री-वे है।

Credit: Social-Media

करोड़ो की लागत

​इस कोस्टल रोड को बनने में 12,721 करोड़ रुपये की लागत लगी है।​

Credit: Social-Media

2018 में हुआ बनना शुरू

​इस कोस्टल रोड के बनने की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी। अब ये अपने अंतिम चरण में है।​

Credit: Social-Media

​कब होगा शुरू​

मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस कोस्टल रोड का उद्घाटन किया जाएगा।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: ​यूपी के इस शहर में आएं तो जरूर घूमें ये 5 जगहें, जानें नाम