​MP की सबसे बड़ी विधानसभा सीट कौन सी है, जहां 20 साल से BJP है बादशाह​

Shaswat Gupta

Oct 18, 2023

​मध्‍य प्रदेश चुनाव​

मध्‍य प्रदेश में चुनावी रणभेरी बज चुकी है। सभी दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​कांग्रेस का मैनिफेस्‍टो​

मध्‍य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपन मैनिफेस्‍टो जारी कर दिया है। जिसमें MP में IPL टीम बनाने, बेरोजगारी भत्ता, 100 यूनिट तक बिजली फ्री और पुरानी पेंशन की गारंटी दी गई है।

Credit: Social-Media

​सबसे बड़ी विधानसभा सीट​

इस चुनावी यात्रा में आज हम आपको मध्‍य प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा सीट के बारे में बताएंगे। जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कर चुके हैं।

Credit: Social-Media

​पब और मॉल का शहर​

मध्‍य प्रदेश का ये विधानसभ क्षेत्र पब और मॉल का शहर नाम से भी फेमस हैं। खाने-पीने के लिए फेमस छप्पन दुकान और सबसे ज्‍यादा पुल हैं।

Credit: Social-Media

​आंकड़े का गणित​

मध्‍य प्रदेश के इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3,92,862 है। यहां पर 1,98,826 पुरुष और 1,92,678 महिला वोटर हैं। इसके अलावा 10 थर्ड जेंडर वोटर हैं। खास बात है कि सबसे ज्‍यादा मुस्लिम वोटर (1 लाख 15 हजार) भी यहीं हैं।

Credit: Social-Media

​स्‍थानीय मुद्दे​

इस क्षेत्र में सबसे प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर है। मंदिर में गर्भ गृह में प्रवेश न दिया जाना और सशुल्‍क दर्शन कराना सबसे बड़ा मुद्दा है। यहां विपक्ष द्वारा सड़कों की बदहाली, जलसंकट, संजीवनी क्लीनिक की कमी, बेरोजगारी और ड्रेनेज की समस्या जैसे मुद्दे उठाए जाते हैं।

Credit: Social-Media

​बीजेपी है बादशाह​

मध्‍य प्रदेश की इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की बादशाहत 20 सालों से बरकरार है। हालांकि कांग्रेस आज भी इस क्षेत्र की चौखट पर खड़ी है।

Credit: Social-Media

​राजनीतिक इतिहास​

मध्‍य प्रदेश की इस सीट से कांग्रेस के सुरेश सेठ सबसे पहले विधायक थे। इसके बाद तकरीबन दो दशक से बीजेपी के खाटी नेता महेंद्र हार्डिया यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं। हार्डिया ने 2018 के चुनाव में कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को करारी शिकस्‍त दी थी।

Credit: Social-Media

ये है विधानसभा सीट का नाम

मध्‍य प्रदेश की जिस विधानसभा सीट के बारे में हम बात कर रहे हैं वो इंदौर विधानसभा-5 है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​फलों का स्‍वर्ग है भारत का ये राज्‍य, अजब नाम की गजब वजह जानिए​

ऐसी और स्टोरीज देखें