​फलों का स्‍वर्ग है भारत का ये राज्‍य, अजब नाम की गजब वजह जानिए​

Shaswat Gupta

Oct 18, 2023

​भारत को मसाले, भोजन और फलों के निर्यातक देश के तौर पर जाना जाता है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​भारत में कई फल ऐसे हैं जिनका उत्‍पादन नियत राज्‍यों में ही होता है।​

Credit: Istock

​लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि भारत में किस राज्‍य को फलों का स्‍वर्ग कहा जाता है।​

Credit: Istock

​दरअसल, राज्‍यों को ये उपाधि वहां हो रहे उत्‍पादन के आधार पर मिलती है।​

Credit: Istock

​सोशल मीडिया पर Statista पर जब लोगों ने ये सवाल पूछा तो उन्हें जवाब मिला।​

Credit: Istock

​पांचवें नंबर गुजरात (8.26 मिलियन मीट्रिक टन) और चौथे पर MP (8.94 मि. मी. टन) है।​

Credit: Istock

​सूची में 11.11 मिलियन मीट्रिक टन उत्‍पादन करने वाले उत्‍तर प्रदेश को तीसरा स्‍थान मिला।​

Credit: Istock

​वहीं, 12.47 मिलियन मीट्रिक टन उत्‍पादन करने वाले महाराष्‍ट्र को दूसरा नंबर मिला है।​

Credit: Istock

​आंध्र प्रदेश में 19 मिलियन मीट्रिक टन फलों का उत्‍पादन हुआ तभी ये फलों का स्‍वर्ग बन गया।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत के इस शहर में है सबसे बड़ा पंडाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज​

ऐसी और स्टोरीज देखें