May 19, 2024

बिरयानी का लेना है असली स्वाद, तो लखनऊ में यहां आएं जनाब

Maahi Yashodhar

लखनवी जायकों के स्वाद के चर्चे पूरी दुनिया में हैं।

Credit: iStock

यहां के टूंडे कबाब, इमरती, मक्खन मलाई, दही भल्ले का स्वाद खाने वालों को खूब पसंद आता है।

Credit: iStock

जेवर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी

लखनऊ के खाने का स्वाद लेने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं।

Credit: iStock

यहां के फेमस व्यंजनों में से ही एक है बिरयानी, जिसका स्वाद आप भुला नहीं पाएंगे।

Credit: iStock

यहां की चिकन, मटन, लखनवी और कीमा बिरयानी का स्वाद आपको दीवाना कर देगा।

Credit: iStock

जब भी लखनऊ जाएं तो यहां की बिरयानी का स्वाद लेना बिल्कुल न भूलें।

Credit: iStock

लखनऊ में यहां आप मटन बिरयानी जरूर ट्राई करें। इसे बड़े अलग तरह से तैयार किया जाता है।

Credit: iStock

यहां आपको बिरयानी के साथ रायता और चटनी भी परोसी जाती है।

Credit: iStock

आपको बता दें कि हम लखनऊ के इदरीस बिरयानी की बात कर रहे हैं, जहां की बिरयानी मशहूर है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: हजारीबाग के ये 3 शॉपिंग स्पॉट, सस्ती खरीदारी के लिए हैं बेस्ट