​लखनऊ के इन थोक बाजारों में मिलता है फ्री जैसा माल, कम रुपये में भर जाएगा घर​

Pushpendra kumar

Dec 19, 2023

​लखनऊ नवाबों का शहर है और यह अपनी खातिरदारी के लिए जाना जाता है।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में बड़े होलसेल बाजार भी हैं।​

Credit: Istock

यहां पढ़ें साल की बड़ी खबर

लखनऊ के ​होलसेल मार्केट​

​​अगर, आप लखनऊ के सबसे अच्छे होलसेल मार्केट में जाना चाहते हैं तो हम यहां कुछ बाजार आपको बताते हैं।​

Credit: Istock

देशभर में फेमस बाजार

लखनऊ होलसेल मार्केट अपने अनोखे कपड़े, फर्नीचर और किराने के सामान के लिए देशभर में विख्यात हैं।

Credit: Istock

​अमीनाबाद मार्केट​

लखनऊ का सबसे पुराना और सस्ता होलसेल बाजार अमीनाबाद मार्केट है। यहां से चिकनकारी कपड़े, शादी का सामान, साड़ी, जूते, ट्रीट फूड और कबाब आदि ले सकते हैं।

Credit: Istock

​हजरतगंज मार्केट​

लखनऊ की हजरतगंज मार्केट सबसे सस्ता बाजार है। यहां हस्तशिल्प का सामान, खादी का सामान, हाथ से बने कपड़े, कढ़ाई वाली साड़ी, चिकनकारी, किराना सामान और लजीज फास्ट-फूड आदि खरीद सकते हैं।

Credit: Istock

​लालबाग फर्नीचर बाजार ​

लालबाग फर्नीचर बाजार होलसेल के लिए बेस्ट है। यहां उत्तम गुणवत्ता का फर्नीचर, मसाले इत्यादि अन्य चीजें खरीद सकते हैं।

Credit: Istock

​कपूरथला मार्केट ​

कपूरथला मार्केट बाजार होलसेल के लिए जबरदस्त है। आपको डिजाइनर साड़ी, पार्टी वियर और शादियों के लिए कढ़ाई वाले कपड़े आदि उचित रेट्स में मिल जायेंगे।

Credit: Istock

​यहियागंज होलसेल मार्केट​

यहियागंज होलसेल मार्केट कपड़े, जूते, इलेक्ट्रॉनिक्स, सजावट के सामान आदि की बिक्री करता है।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: UP में है एशिया का सबसे पढ़ाकू गांव, नामी शहरों ने टेक दिए घुटने

ऐसी और स्टोरीज देखें