Jan 9, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से लक्षद्वीप का दौरा किया है तब ये जगह काफी चर्चा में आ गई है। यहां पर पीएम ने स्नॉर्कलिंग का लुत्फ उठाया और देश-दुनिया के लोगों से यहां आने की अपील की।
Credit: Istock
अरब सागर के नीले पानी के बीच में बसा हुआ लक्षद्वीप भारत के आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है। ये अपने प्राचीन समुद्री तटों, क्रिस्टल-क्लियर पानी और समुद्री लाइफ के लिए फेमस है।
Credit: Istock
मिनिकॉय द्वीप, कल्पेनी द्वीप, कदमत द्वीप, बंगाराम द्वीप और थिन्नाकारा द्वीप छुट्टियां बिताने के एकदम कूल जगहें हैं।
Credit: Istock
सितंबर और मई के महीने में लक्षद्वीप का तापमान 22°C से 36°C के बीच होता है। वहीं मानसून में ये जगह और खूबसूरत हो होती है। यहां लोग इस मौसम में सर्फिंग, स्विमिंग, कैनोइंग, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, वॉटर स्कीइंग, कायाकिंग करते हैं।
Credit: Istock
कोच्चि (केरल) के रास्ते यहां पहुंचा जा सकता है। कोच्चि से फ्लाइट के जरिए अगत्ती और बंगारम द्वीप आएं, अगत्ती में एयरपोर्ट है। वहीं, अक्टूबर से मई तक कावारत्ती और कदमत के लिए बोट्स मिल जाएंगी।
Credit: Istock
कोच्चि एयरपोर्ट से अगत्ती आने में करीब एक घंटा 30 मिनट लगेगा। जहाज से 14 से 18 घंटे की जर्नी करके लक्षद्वीप आ सकते हैं।
Credit: Istock
लैकाडिव, मिनिकॉय और अमीनदीवी द्वीप समूह नियम 1967 कहता है कि, लक्षद्वीप के मूल निवासियों को छोड़कर शेष सभी को यहां आने के लिए परमिट लेना होगा।
Credit: Istock
परमिट लेने के लिए सबसे पहले एक क्लीयरेंस सर्टिफिकेट डाउनलोड करें। इस सर्टिफिकेट को अपने लोकल पुलिस स्टेशन से क्लियर कराना पड़ेगा।
Credit: Istock
कोच्चि से लक्षद्वीप के लिए फ्लाइट 5500 रुपये में मिलेगी। हालांकि अब इनके रेट में बदलाव की संभावना है। कई वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जो लक्षद्वीप टूर या पैकेज के लिए आपकी ट्रिप 30-40 हजार रुपये में प्लान कर देंगी।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स