महुआ से होती है इस शहर की पहचान, 100 करोड़ से अधिक का है कारोबार
Dev Chovdhary
Apr 15, 2024
भारत में अनेकों शहर हैं, जिसकी किसी खास चीज को लेकर एक अलग पहचान है।
Credit: iStock
ऐसा ही झारखंड का एक शहर है, जिसकी पहचान पूरे देश में महुआ के लिए होती है।
Credit: iStock
ताजा खबर
झारखंड का लातेहार महुआ के लिए काफी प्रसिद्ध है, जो लोगों के लिए आय का स्रोत है।
Credit: iStock
लातेहार जिला में महुआ का सीजन नजदीक आते ही लोगों के चेहरे पर खुशी आ जाती है।
Credit: iStock
लातेहार के लोगों के लिए महुआ का फल और फूल किसी वरदान से कम नहीं है।
Credit: iStock
आपको जानकर हैरानी होगी कि लातेहार में महुआ का 100 करोड़ से अधिक का कारोबार है।
Credit: iStock
बता दें कि महुआ के फल और फूल को सुबह-सुबह चुनकर बाजारों में बेच दिया जाता है।
Credit: iStock
लातेहार के महुआ का उपयोग शराब निर्माण के अलावा अन्य कई कामों में किया जाता है।
Credit: iStock
लातेहार का महुआ सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना' में शामिल किया जा चुका है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: किस्मत का शहर कहलाती है ये नगरी, यहां के नजारे भी हैं शानदार
ऐसी और स्टोरीज देखें