Sep 30, 2024
गर्व से कहें हम जमुना पार वाले हैं, ये 8 बातें आपका सीना चौड़ा करेंगी
Digpal Singhदिल्ली में पहली मेट्रो जमुना पार में ही शुरू हुई थी। वेलकम था पहला स्टेशन
मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान जमुना पार के दिलशाद गार्डन में पली-बड़ी हुई
गांधीनगर की होलसेल कपड़ा मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट कहते हैं।
दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकेदिल्ली की पहचान बन चुका अक्षरधाम मंदिर भी जमुना पार में ही है।
साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज जमुना पार में ही बनाया गया।
जमुना पार में मयूर विहार के पास संजय झील में वोटिंग का अलग ही लुत्फ है
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म फुकरे की शूटिंग भी जमुना पार में हुई थी
सीलमपुर की फेमस कपड़ों की मार्केट में तो नई दिल्ली वाले भी आते हैं
Thanks For Reading!
Next: आगरा का पुराना नाम क्या है? नहीं पता होगा जवाब
Find out More