Nov 25, 2023
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर और दिल्ली के बीच यात्रा में क्रांति लाने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा तैयार की है। प्रस्ताव में इलेक्ट्रिक केबल राजमार्गों की शुरूआत शामिल है, जिससे यात्रा के समय को केवल दो घंटे तक कम करने की संभावना है।
Credit: istock
केंद्रीय मंत्री के अनुसार किराया पारंपरिक डीजल बस की तुलना में 30% तक कम होगा।
Credit: istock
इलेक्ट्रिक केबल राजमार्ग ऊर्जा-कुशल बुनियादी ढांचे के रूप में कार्य करते हैं, जो ओवरहेड पावर लाइनों के माध्यम से चलते वाहनों को विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति करते हैं।
Credit: istock
इस योजना का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है
Credit: istock
विद्युत केबल राजमार्गों की शुरूआत स्वीडन और जर्मनी जैसे देशों से हुई थी
Credit: istock
विद्युत केबल राजमार्गों से देश की इकोनॉमी को फायदा होगा
Credit: istock
जयपुर से दिल्ली राजमार्गों के लिए 1300 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More