Apr 8, 2024

सिर्फ 8 घंटे में मुंबई से नागपुर, इस एक्सप्रेसवे से आसान होगा सफर

Times Now

खुल गया समृद्धि का महामार्ग

नागपुर से मुंबई को जोड़ने वाले 701 किलोमीटर लंबे समृद्धि महामार्ग का 600 किलोमीटर हिस्से, नागपुर से इगतपुरी के भारविर तक जाने वाले एक्सप्रेसवे को खोलद दिया गया है।

Credit: I-Stock

इसी साल खुलेगा पूरा एक्सप्रेसवे

MSRDC (महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम) के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि समृद्धि महामार्ग के बाकी 101 किलोमीटर का हिस्सा इसी साल खुलने की पूरी उम्मीद है।

Credit: I-Stock

गांवों और जिलों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे

मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के नाम से पहचाने जाने वाला यह एक्सप्रेसवे 392 गांवों और 10 जिलों को जोड़ता है। इससे मुंबई और नागपुर के बीच यात्रा का समय आठ घंटे तक कम हो जाएगा।

Credit: I-Stock

पूरे महाराष्ट्र को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे

नागपुर और मुंबई को जोड़ने के अलावा यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के 14 और जिलों को भी जोड़ता है। पूरी तरह चालू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे राज्य के किसी भी कोने में पहुंच को आसान बना देगा।

Credit: I-Stock

यात्रा का समय बचेगा

एक बार पूरी तरह से चालू होने के बाद समृद्धि महामार्ग नागपुर और मुंबई के बीच यात्रा का समय मौजूदा 16 घंटे से घटाकर सिर्फ आठ घंटे में समेट देगा।

Credit: I-Stock

तेजी का नया नाम होगा ये एक्सप्रेसवे

इस एक्सप्रेसवे को इस तरह से तैयार किया गया है कि इस पर गाड़ियां 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा भर सकें। यही नहीं यहां पहाड़ी इलाकों में भी एक्सप्रेसवे को इस तरह से तैयार किया है कि यहां भी 100 किमी की रफ्तार से गाड़ियां चल सकें।

Credit: I-Stock

Thanks For Reading!

Next: मॉल को फेल करता है कानपुर का ये बाजार, मिल जाएगा A 2 Z सामान