Apr 8, 2024

मॉल को फेल करता है कानपुर का ये बाजार, मिल जाएगा A 2 Z सामान

Pooja Kumari

मॉल में आपको एक ही जगह पर सारा सामान मिल जाता है।

Credit: istock

इस कारण बहुत से लोग शॉपिंग करने के लिए मॉल जाते हैं।

Credit: istock

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

लेकिन आज हम आपको कानपुर के ऐसे मार्केट के बारे में बताएंगे, जिसके आगे मॉल भी फेल है।

Credit: istock

इस मार्केट में कपड़े, बर्तन से लेकर घर सजाने का सामान सब किफायती दाम में मिल जाएगा।

Credit: istock

इस मार्केट में कपड़ों की सैकड़ों दुकानें मिलेंगी, जहां आपको कपड़ों की बहुत वैरायटी दिखेगी।

Credit: istock

यहां पर आपको बच्चों के लिए भी बेबी सूट-फ्रॉक से लेकर ब्रांडेड डिजाइनर ड्रेस मिल जाएगा।

Credit: istock

यहां पर बच्चों के कपड़े आपको 100 से हजारों रुपये तक की रेंज में मिल जाएंगे।

Credit: istock

​मोलभाव करके खरीदें सामान ​

इस मार्केट में आप मोलभाव करके सामान खरीद सकते हैं, यहां सेरेमिक से लेकर स्टील, तांबे-पीतल, सोना-चांदी का भी सामान मिलेगा।

Credit: istock

​​सीसामऊ बाजार​

​कानपुर के इस मार्केट का नाम सीसामऊ बाजार है, यह शहर के सबसे पुराने बाजारों में से एक है।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये है बिहार का सबसे बड़ा गांव, जान लीजिए खासियत