Dec 9, 2023

टैक्सी स्टैंड से भी छोटा है ये एयरपोर्ट, इस शहर में बना है ये हवाई अड्डा

Pooja Kumari

​भारत के एयरपोर्ट​

भारत में एयरपोर्ट की संख्या 153 है, जिनमें से 118 घरेलू और 35 इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं।

Credit: Twitter-istock

City Latest News

​सबसे बड़ा एयरपोर्ट​

भारत के सबसे बड़ा एयरपोर्ट दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

Credit: Twitter-istock

Delhi Picnic Spots

​सबसे छोटा एयरपोर्ट​

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट कौन सा है।

Credit: Twitter-istock

​एक विमान की लैडिंग​

यह एयरपोर्ट इतना छोटा है कि इसमें एक विमान मुश्किल से टेक ऑफ या लैंड कर पाता है।

Credit: Twitter-istock

​टैक्सी स्टैंड से छोटा है​

यह एयरपोर्ट टैक्सी स्टैंड से भी छोटा है, इसका रनवे मात्र एक किलोमीटर लंबा है।

Credit: Twitter-istock

​डॉर्नियर 228 विमान​

इसी एयरपोर्ट के लिए 20 सीट वाले डॉर्नियर 228 विमान बनाया गया।

Credit: Twitter-istock

​बलजेक एयरपोर्ट​

भारत के सबसे छोटे एयरपोर्ट का नाम बलजेक एयरपोर्ट है।

Credit: Twitter-istock

​तूरा एयरपोर्ट​

इस एयरपोर्ट को तूरा एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Twitter-istock

​मेघालय​

तूरा एयरपोर्ट मेघालय राज्य में उत्तर पूर्व में 33 किमी की दूरी पर स्थित है।

Credit: Twitter-istock

Thanks For Reading!

Next: इस शहर की झालमुड़ी कोलकाता को देती है टक्कर, खाने को तरसते हैं लोग