Dec 11, 2023
भारत में कई अरबपति बिजनेसमैन, एक्टर, इंजीनियर और सीईओ हैं। इनकी संपत्ति और कमाई के बार में अक्सर सुना होगा।
Credit: Bccl
लेकिन, कभी कोई डॉक्टर इतना अमीर नहीं सुना होगा, जो अरबपतियों की फेहरिस्त में शामिल हो।
Credit: Bccl
लेकिन, अब ऐसा नहीं रहा। अब डॉक्टर भी अरबपति घोषित हुए हैं।
Credit: Bccl
तो क्या आप जानते हैं कि भारत के सबसे अमीर डॉक्टर कौन हैं।
Credit: Bccl
ये एक कुशल डॉक्टर और सफल बिजनेसमैन भी हैं। दुनियाभर में इनकी पहचान मशहूर कॉर्डियक सर्जन के तौर पर की जाती है।
Credit: Bccl
जी, हां हम बात कर रहे हैं मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेश त्रेहान की।
Credit: Bccl
77 साल के डॉक्टर नरेश त्रेहान ने साल 2007 में गुरुग्राम में मेदांता-द मेडिसिटी की शुरुआत की। वे मेदांता नेटवर्क ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
Credit: Bccl
डॉक्टरी पेशे में डॉ नरेश त्रेहान 48,000 से अधिक ओपन-हार्ट सर्जरी की हैं।
Credit: Bccl
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ नरेश त्रेहान की नेटवर्थ 8,402.30 करोड़ रुपये हो गई है।
Credit: Bccl
Thanks For Reading!
Find out More