Nov 23, 2023
यूपी अपने कई उत्पादों के लिए दुनियाभर में फेमस है।
Credit: Istock
यहां हर शहर में कुछ ऐसे उत्पाद तैयार होते हैं, जिनकी देश ही नहीं विदेशों में तगड़ी डिमांड है।
Credit: Istock
इनमें से कई ऐसे प्रोडक्ट बनते हैं, जिनके उपयोग से आप सेहतमंद रहते हैं। इन उत्पादों को आयुर्वेद भी उपयोग में लाने की सलाह देता है।
Credit: Istock
तो क्या आप जानते हैं कि यूपी के एक शहर में ऐसी बोतल मिलती है, जिसमें पानी भर के पीने से आपकी सेहत पर पॉजिटिव इफेक्ट होता है।
Credit: Istock
जी, हां ये जादुई बोतल यूपी के पीतल नगरी मुरादानगर में मिलती है।
Credit: Istock
यहां स्टील-पीतल की बोतल के अलावा तांबे की बोतल भी बनाई जाती हैं।
Credit: Istock
तांबे की बोतल में पानी पीना सेहत के लिए लाभदायक साबित होता है। यही वजह है कि तांबे की बोतल का क्रेज बढ़ता जा रहा है।
Credit: Istock
डॉक्टर भी यह सलाह देते हैं कि तांबे की बोतल में रात को पानी भर के रखें और सुबह बासी (निहार) मुंह उस पानी का सेवन करें, जिससे आपका पेट बिल्कुल सही रहेगा।
Credit: Istock
तांबे की बोतल केवल मुरादाबाद में ही बनती है। मुरादाबाद से ही दूर दराज एक्सपोर्ट होती है। इस बोतल की स्टार्टिंग कीमत 200 से शुरू होती है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स