Oct 7, 2023
15 अक्टूबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र से पहले ड्राई फ्रूट्स के रेट में के दामों में काफी उछाल आ गया है। ऐसे में लोगों की जेब पर असर पड़ना तय है।
Credit: Istock
यूपी में 700-750 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला मखाना नवरात्र से पहले 800-850 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। ऐसी ही स्थिति किशमिश, बादाम की भी है।
Credit: Istock
यूपी के ड्राई फ्रूट्स कारोबारी बताते हैं कि, अब तक मेवे के दामों में 20-25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है। नवरात्र तक कीमतें और बढ़ सकती हैं। मखाने की कमजोर पैदावर के कारण बाजार में ये 100 रुपये प्रतिकिलो तक तेजी है।
Credit: Istock
बता दें कि, यूपी की बाजारों में सिंघाड़ा आटा 130 रुपये से बढ़कर 150 रुपये किलो और कुट्टू का आटा 100 रुपये से बढ़कर 120 रुपये किलो हो गया है।
Credit: Istock
सितंबर में 300-320 रुपये किलो बिकने वाला छुआरा अक्टूबर की शुरुआत में 325-350 रुपये किलो तक बिका। वहीं, बड़ा छुआरा 250 रुपये से उछलकर 300 रुपये तक पहुंच गया है।
Credit: Istock
280-320 रुपये/KG वाली किशमिश 300-350 रुपये/KG बिक रही है। तो वहीं, 850-880 रुपये/KG वाला बादाम 900-950 रुपये/KG में मिल रहा है। हालांकि अंजीर के दाम 1000 रुपये से 1200 रुपये किलो तक हो गए हैं।
Credit: Istock
बाजार में 950 रुपये950 रुपये/KG तक मिलने वाला काजू भी अब 960 रुपये/KG में बिक रहा है। इसके अलावा नारियल गोला का रेट 180 रुपये से 200 रुपये तक पहुंच गया है।
Credit: Istock
सबस ज्यादा केसर और चिरौंजी के भाव में लगी है। 180 रुपये प्रतिग्राम मिलने वाला केसर 230 रुपये तो 1650 रुपये/KG मिलने वाली चिरौंजी 1800 रुपये/KGमें मिल रही है।
Credit: Istock
ड्राई फ्रूट के अलावा चीनी के रेट भी बढ़ गए हैं। 40-42 रुपये किलो वाली चीनी 44-45 रुपये किलो बिक रही है। (*ये सभी दाम अक्टूबर के शुरुआती दिनों तक के हैं...बदलाव संभव है।)
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स