Oct 6, 2023

बनारस में इन जगहों पर ठहरें और आसानी से करें बाबा भोलेनाथ का दर्शन

Kaushlendra Pathak

मंदिर के आस-पास ठहरने की जगहें

बाबा भोलेनाथ की नगरी बनारस में दुनियाभर से लोग पहुंचते हैं। किसी भी समय और मौसम में यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बाबा के दर्शन के लिए जो भी लोग यहां पहुंचते हैं उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती ये रहती है कि आसानी से कैसे दर्शन हो और कहां ठहरें, जिससे मंदिर तक आराम से पहुंच सके।

Credit: social-media

जानें से पहले जगहों के बारे में जान लें

अगर आप भी बनारस में इन सस्याओं का सामना करते हैं, तो आज हम आपको उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ठहकर आप आसानी से बाबा का दर्शन कर सकते हैं।

Credit: social-media

मंदिर कॉरेडोर में ठहरने की सुविधा

सबसे पहले तो आप मंदिर कॉरिडोर में ठहर कर आसानी से बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर सकते हैं।

Credit: social-media

ये है गेस्ट हाउस

भीमशंकर बिल्डिंग में साउर्थन ग्रेंड काशी नाम के गेस्ट हाउस में लोगों के ठहरने की सुविधा है।

Credit: social-media

किराया भी जान लें

यहां आपको 500 रुपए में एसी कमरे और चार हजार में लग्जरी कमरे मिल जाएंगे।

Credit: social-media

सप्तपुरी में भी ठहर सकते हैं।

इसके अलावा आप सप्तपुरी में ठहरकर बाबा का आसानी से दर्शन कर सकते हैं।

Credit: social-media

गोदौलिया भी मंदिर से नजदीक

गोदौलिया में भी अगर आप रुकते हैं, तो वहां से आसानी से मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

Credit: social-media

​​दशास्वमेध घाट के आस-पास भी ठहर सकते हैं। ​

दशास्वमेध घाट के आसा-पास भी ठहरने की व्यवस्था है, जहां से आसानी से भक्त मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

Credit: social-media

ये इलाके भी हैं मंदिर से नजदीक

विश्वनाथ गली, लाहौरी टोला, गणपति गली, नेपाली कोठी के पास ठहरकर भी आप आसानी से बाबा का दर्शन कर सकते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: अब यूपी के इस शहर में होगी विदेशी फल की खेती, लाखों में होती है कमाई