Nov 17, 2023
भारत में आज के समय में कुल 1306 जेलें है, जिसमें सेंट्रल जेल , जिला जेल, खुली जेल और विशेष जेल, महिला जेल और बोर्स्टल स्कूल आदि शामिल है।
Credit: Social-Media
लेकिन सवाल ये नहीं है कि भारत में कुल कितने जेल है। सवाल ये है कि भारत में सबसे पुरानी जेल कहां स्थित है। आइए जानें...
Credit: Social-Media
लोगों को ये तो पता है कि सबसे बड़ी जेल कौनसी है, लेकिन ये नहीं की सबसे पुरानी कौन सी है। आज जान लीजिए इसका सही उत्तर।
Credit: Social-Media
ब्रिटिश राज के दौरान हुआ था इस जेल का निर्माण।
Credit: Social-Media
इस जेल में उन कैदियों को रखा जाता था, जिन्हें पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल 'काला पानी में स्थानांतरित किया जाना होता था।
Credit: Social-Media
एक समय के मद्रास और आज के चेन्नई, तमिलनाडु में भारत की सबसे पुरानी जेल है।
Credit: Social-Media
इस जेल के कैदियों को 2006 में बनी पुझल सेंट्रल जेल में भेजने के बाद 2009 में ध्वस्त कर दिया गया था।
Credit: Social-Media
मद्रास सेंट्रल जेल भारत की सबसे पुरानी जेल है। इस जेल की शुरुआत ब्रिटिश राज के दौरान हुई थी।
Credit: Social-Media
2009 में जेल को ध्वस्त करने के बाद इसके स्थान पर मद्रास मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More