Nov 21, 2023
भारत में मंदिर-मस्जिदों की कमी नहीं है। जिस राज्य, शहर, जिले में आप चले जाएं मंदिर और मस्जिद जरूर मिल जाएगा। लेकिन, अगर आप से पूछा जाए कि देश का पहला मस्जिद किस शहर में है तो शायद ही आप इसका जवाब दे पाएं।
Credit: social-media
जब भी मस्जिद की बात आती है तो लोग सबसे पहले मथुरा, बनारस, अयोध्या और दिल्ली के बारे में सोचते हैं।
Credit: social-media
लेकिन, आज जिस मस्जिद की बात हो रही है वो उसका इन बड़े शहरों से कोई लेना-देना नहीं है।
Credit: social-media
ऐसे में सवाल ये उठता है कि देश की पहली मस्जिद किस शहर में बनी थी।
Credit: social-media
कुछ इतिहासकार इसके बारे में जरूर जानते होंगे।
Credit: social-media
अगर आप भी इसका जवाब नहीं जानते हैं, तो आज जरूर जान लीजिए।
Credit: social-media
यह मस्जिद केरल के त्रिशूर में मौजूद है।
Credit: social-media
इस मस्जिद का निर्माण 629 ईस्वी में कराया गया।
Credit: social-media
इतना ही नहीं इसे दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी मस्जिद भी कहा जाता है।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More