Nov 21, 2023

सर्दियों में उत्तराखंड की यह डिश है बेहद खास, दीवाना बना देगा इसका स्वाद

Varsha Kushwaha

​उत्तराखंड की फेमस डिश​

उत्तराखंड में दो रीजन है, एक कुमाऊं और दूसरा गढवाल है। हर रीजन की अपनी अलग-अलग फेमस डिश है।

Credit: Social-Media

​सर्दियों में खूब खाते हैं कुमाऊंनी रीजन की ये डिश​

हर सीजन की एक फेमस डिश होती है। वैसे ही आज आपको बताएंगे कुमाऊंनी रीजन की उस फेमस डिश के बारे में जिसका इंतजार लोग पूरे साल करते हैं।

Credit: Social-Media

उत्तराखंड की सर्दी स्पेशल

सर्दियों के सीजन की शुरुआत के साथ इस डिश की मांग भी बढ़ने लगती है।

Credit: Social-Media

​पहाड़ी है इसके दीवाने​

यहां रहने वाली पहाड़ी पूरे साल इस डिश को खाने का इंतजार करते हैं। ऐसा है इसका स्वाद।

Credit: Social-Media

​सना हुआ नींबू​

कुमाऊंनी रीजन की 'सना हुआ नींबू' सर्दियों की खास डिश है। इसे बड़े चाव से खाते हैं यहां के लोग।

Credit: Social-Media

​क्यों है ये डिश इतनी खास​

सना हुआ नींबू इसलिए भी खास है क्योंकि इस डिश को बनाने के लिए जिस पहाड़ी नींबू का प्रयोग किया जाता है वो केवल सर्दियों में और पहाड़ों पर ही मिलता है।

Credit: Social-Media

​क्या-क्या होता है 'सना हुआ नींबू' में​

सना हुआ नींबू डिश में पहाड़ी नींबू, भांग, नमक, मूली और दही होती है। इन सब को एक साथ मिलाकर खाने के लिए परोसा जाता है।

Credit: Social-Media

​ऐसा क्या है इस डिश में खास​

ये डिश काफी सेहतमंद होती है। इसको लेकर पहाड़ियों का मानना है कि ये रोग प्रतिरोधक क्षमता, अपच से राहत, ब्लड प्रेशर और दिल को स्वस्थ रखती है। इसके साथ ही वेट कम करने में भी सहायक होती है।

Credit: Social-Media

सर्दी की धूप में है इसका आनंद

पहाड़ी लोग सर्दी की धूप में इस डिश का आनंद लेते हैं।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: तमिलनाडु ही नहीं इस राज्य की भाषा भी है तमिल, नाम जान नहीं करेंगे यकीन