Nov 24, 2023
लोधी गार्डन दिल्ली के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास का हिस्सा है। प्री वेडिंग शूट करवाना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Credit: istock
सुंदर नर्सरी में दिल्लीवासी मौसम का आनंद लेने के लिए जाते हैं। यहां पर्यटकों के लिए फोटोशूट एक आम बात मानी जाती है। ऐसे में आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ये काफी अच्छा विकल्प है।
Credit: istock
अगर आप सुंदर प्री वेडिंग शूट कराने की तलाश में हैं, तो द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज आपके लिए एक पर्फेक्ट स्थान हो सकता है। यहां फूलों की क्यारियां, झरने और जलकुंभी से लेकर मुगल काल से प्रेरित वास्तुकला देखने को मिलती है।
Credit: istock
दिल्ली की चंपा गली गोवा के बीच से बिल्कुल कम नहीं है। खासकर शाम के समय जब रोशनी इस जगह को रोशन करती है और इसे और भी भव्य बनाती है। आप अपनी प्री-वेडिंग शूट के लिए इस जगह को चुन सकते हैं।
Credit: istock
हौज खास विलेज, दिल्ली का एक जाना माना इलाका है। यहां का किला शानदार लंबे रास्ते, मेहराब, सीढ़ियों और तालाबों से घिरा हैं, जो आपके प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है।
Credit: istock
संजय वन वसंत कुंज में स्थित है। संजय वन पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग होने के अलावा घनी वनस्पति से भरपूर है। सूरज की रोशनी, पेड़ की छाया, घने जंगल के रास्ते और मोरों से भारी यह जगह प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए एकदम सही है।
Credit: istock
दिल्ली की लोधी कॉलोनी की गलियों में स्थित लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट उन जोड़ों के बीच एक पसंदीदा जगह है, जो अपने रोमांटिक शूट में रंगों का तड़का जोड़ना चाहते हैं। आपके प्री-वेडिंग शूट के लिए यह परफेक्ट लोकेशन है।
Credit: istock
महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क 200 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। जहां बलबन का मकबरा, खान शाहिद का मकबरा, मेटकाफ की छतरी, जमाली कमाली का मकबरा और राजोन की बावली कुछ ऐसी संरचनाएं हैं, जो आपके प्री-वेडिंग शूट में चार चांद लगा देगा।
Credit: istock
दिल्ली का द रोज़िएट रिजॉर्ट प्री-वेडिंग शूट के लिए एक आकर्षित स्थान है। इस रिजॉर्ट में कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है। जिसके कारण ये रिजॉर्ट भी आप के प्री-वेडिंग के लिए एक शानदार विकल्प है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More