Nov 24, 2023

​​​दिल्ली में इन जगहों पर होती है सबसे बेस्ट प्री-वेडिंग शूट, एक-एक लम्हा हो जाएगा यादगार​

Shashank Shekhar Mishra

​​प्री वेडिंग शूट​

लोधी गार्डन दिल्ली के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास का हिस्सा है। प्री वेडिंग शूट करवाना चाहते हैं तो यह स्थान आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Credit: istock

योगी का नया ऐलान

​​सुंदर नर्सरी​

सुंदर नर्सरी में दिल्लीवासी मौसम का आनंद लेने के लिए जाते हैं। यहां पर्यटकों के लिए फोटोशूट एक आम बात मानी जाती है। ऐसे में आपके प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए ये काफी अच्छा विकल्प है।

Credit: istock

दिल्ली में कब-कब ड्राई डे

​​ प्री वेडिंग शूट ​

अगर आप सुंदर प्री वेडिंग शूट कराने की तलाश में हैं, तो द गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज आपके लिए एक पर्फेक्ट स्थान हो सकता है। यहां फूलों की क्यारियां, झरने और जलकुंभी से लेकर मुगल काल से प्रेरित वास्तुकला देखने को मिलती है।

Credit: istock

​​ चंपा गली​

दिल्ली की चंपा गली गोवा के बीच से बिल्कुल कम नहीं है। खासकर शाम के समय जब रोशनी इस जगह को रोशन करती है और इसे और भी भव्य बनाती है। आप अपनी प्री-वेडिंग शूट के लिए इस जगह को चुन सकते हैं।

Credit: istock

​​हौज खास​

हौज खास विलेज, दिल्ली का एक जाना माना इलाका है। यहां का किला शानदार लंबे रास्ते, मेहराब, सीढ़ियों और तालाबों से घिरा हैं, जो आपके प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है।

Credit: istock

​​संजय वन​

संजय वन वसंत कुंज में स्थित है। संजय वन पक्षी प्रेमियों के लिए स्वर्ग होने के अलावा घनी वनस्पति से भरपूर है। सूरज की रोशनी, पेड़ की छाया, घने जंगल के रास्ते और मोरों से भारी यह जगह प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए एकदम सही है।

Credit: istock

​​लोधी कॉलोनी​

दिल्ली की लोधी कॉलोनी की गलियों में स्थित लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट उन जोड़ों के बीच एक पसंदीदा जगह है, जो अपने रोमांटिक शूट में रंगों का तड़का जोड़ना चाहते हैं। आपके प्री-वेडिंग शूट के लिए यह परफेक्ट लोकेशन है।

Credit: istock

​​महरौली ​

महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क 200 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। जहां बलबन का मकबरा, खान शाहिद का मकबरा, मेटकाफ की छतरी, जमाली कमाली का मकबरा और राजोन की बावली कुछ ऐसी संरचनाएं हैं, जो आपके प्री-वेडिंग शूट में चार चांद लगा देगा।

Credit: istock

​​प्री-वेडिंग शूट ​

दिल्ली का द रोज़िएट रिजॉर्ट प्री-वेडिंग शूट के लिए एक आकर्षित स्थान है। इस रिजॉर्ट में कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी हो चुकी है। जिसके कारण ये रिजॉर्ट भी आप के प्री-वेडिंग के लिए एक शानदार विकल्प है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: लस्सी ही नहीं पंजाब के ये 5 व्यंजन भी हैं लजीज, खाने को तरसते हैं लोग