क्या दिल्ली का शंकर इस बार भी रह जाएगा सिंगल, मिंगल कराने में जुटे अफसर

Pooja Kumari

Feb 8, 2024

​शंकर का पार्टनर​

शंकर का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि देश में बहुत से लोग सिंगल है, तो शंकर में ऐसा क्या खास है कि उसके पार्टनर की तलाश में अफसर भी जुटे हैं।

Credit: istock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​कौन है शंकर​

दरअसल शंकर कोई इंसान नहीं बल्कि एक हाथी है जो दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क में रहता है।

Credit: istock

आज दिल्ली का मौसम

​सिंगल है शंकर​

देश के बहुत से लोगों की तरह शंकर भी इस वैलेंटाइन पर सिंगल है। शंकर कई सालों से अकेला है।

Credit: istock

​अफ्रीका का हाथी​

शंकर अफ्रीकी हाथी है जो जिम्बाब्वे से 1998 में भारत आया था। उस समय शंकर सिर्फ 26 महीने का था।

Credit: istock

​शंकर की पार्टनर​

शंकर की एक पार्टनर भी थी जिसका नाम बोम्बई था। बोम्बई की साल 2005 में मौत हो गई।

Credit: istock

​2005 से है अकेला​

बोम्बई की मौत के बाद से शंकर अकेला है और अब इस हाथी के साथी की तलाश हो रही है।

Credit: istock

​विदेशी पार्टनर​

शंकर के लिए सिर्फ देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पार्टनर की भी तलाश हो रही है। उसके लिए एशिया, अफ्रीका और यूरोप में फीमेल हाथी ढूंढा जा रहा है।

Credit: istock

​उद्यान विभाग​

उद्यान विभाग इस काम में जुटा हुआ है। उनके अनुसार जरूरत पड़ने पर एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम भी चलाया जा सकता है।

Credit: istock

​दिल्ली में हाथी​

दिल्ली में अभी एक अफ्रीकन हाथी और दो एशियन हाथी है। भारत में दो अफ्रीकन हाथी है, जिसमें दूसरा हाथी मैसूर जू में है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है यूपी का राजकीय पशु, ट्रेन की स्पीड से लगाता है दौड़

ऐसी और स्टोरीज देखें