Oct 27, 2023
अगर आपको लगता है कि सिर्फ उतराखंड में ही हरिद्वार है तो आप गलत है, उत्तर प्रदेश में भी आपको हरिद्वार के दर्शन हो जाएंगे। जहां आप गंगा स्नान भी कर सकते हैं।
Credit: Twitter
हम प्रयागराज या वाराणसी में बहने वाली गंगा की बात नहीं कर रहें है बल्कि यूपी के ही दूसरे शहर की बात करें है जहां आपको हरिद्वार के दर्शन होंगे।
Credit: Twitter
दरअसल यह जगह मेरठ के पास मुरादनगर में है इसका नाम छोटा हरिद्वार है। यहां गंगा स्नान के लिए आने वालों की बहुत भीड़ रहती है।
Credit: Twitter
यह जगह दिल्ली से मात्र 50 किमी दूर है छोटा हरिद्वार में गंगा नहर बहती है जो सीधा हरिद्वार से ही आती है।
Credit: Twitter
इस जगह पर बिल्कुल हरिद्वार जैसी ही फील आती है इस कारण इस जगह का नाम छोटा हरिद्वार पड़ा। हरिद्वार की तरह ही यहां भी स्नान के लिए बैरिकेडिंग भी लगी है।
Credit: Twitter
छोटा हरिद्वार के घाट पक्के बने हुए है। यहां पर हरिद्वार की तरह ही गंगा के बीच में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा भी बनी हुई है।
Credit: Twitter
यहां के घाट पर शिव मंदिर के साथ ही प्राचीन शनि मंदिर भी देखने को मिलता है। छोटा हरिद्वार में महिलाओं के लिए अलग से स्नान घाट बने हुए हैं।
Credit: Twitter
छोटे हरिद्वार में वीकेंड पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। यहां पर त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थलों जैसी ही भीड़ देखने को मिलती है।
Credit: Twitter
छोटा हरिद्वार में लोग स्नान के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान के लिए भी आते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स