Oct 27, 2023
अगर आप बिरयानी के फैन है और इस जगह की बिरयानी नहीं खाई तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।
Credit: istock
हम जिस जगह की बात कर रहें है यहां की बिरयानी को आपने एक बार खा लिया तो बार बार यहीं पर बिरयानी खाने आएंगे।
Credit: istock
बिरयानी लवर्स को दिल्ली में अंकल बिरयानी स्टॉल जरूर जाना चाहिए। यह स्टॉल अपनी चिकन दम बिरयानी के लिए बहुत फेमस है।
Credit: istock
यह दुकान 1997 से चल रही है और तभी से इसने अपने यहां की चिकन दम बिरयानी का लोगों को दीवाना बना दिया है।
Credit: istock
इस दुकान पर सिर्फ एक ही तरह की बिरयानी मिलती है और यही बात इस जगह को खास बनाती है।
Credit: istock
यहां मिलने वाली चिकन दम बिरयानी बिना तेल के बनने के बावजूद इतनी लाजवाब होती है कि लोग उंगलियां चाटते रह जाए। ये बिरयानी स्टीम चिकन से बनती है।
Credit: istock
यहां मिलने वाली चिकन दम बिरयानी की कीमत 360 रुपये किलो है। आप यहां पर 90 रुपये में भी क्वार्टर पोर्शन का मजा ले सकते हैं।
Credit: istock
अंकल बिरयानी पर आपको दोपहर 1 बजे से रात के 9 बजे के बीच किसी भी समय चिकन दम बिरयानी खाने को मिल जाएगी।
Credit: istock
अंकल बिरयानी की चिकन बिरयानी खाने के लिए आपको दिल्ली के राजौरी गार्डन आना पड़ेगा। यहां सूर्य होटल के करीब ही आपको ये दुकान मिल जाएगी।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स