Jul 23, 2024

गुरुग्राम की Wholesale Market, सस्ते में जी भरकर करें शॉपिंग

Varsha Kushwaha

साइबर हब के नाम से प्रसिद्ध गुरुग्राम में कई छोटी-बड़ी मार्केट हैं।

Credit: iStock

लेकिन यहां कुछ ऐसी मार्केट हैं, जहां से आप सस्ते में बिंदास शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: iStock

Monsoon Update

कम पैसों में अच्छी शॉपिंग सभी को पसंद है।

Credit: iStock

तो आइए आज आपको गुरुग्राम की सबसे सस्ती कुछ मार्केट के बारे में बताएं -

Credit: iStock

हुडा मार्केट

गुरुग्राम के हुडा मार्केट से आप कुर्तियां, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कपड़े, किराना का सामना व कई अन्य चीजें खरीद सकते हैं। शॉपिंग से थकने के बाद आप यहां स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: iStock

सदर बाजार

गुरुग्राम के सदर बाजार में आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी, बर्तन, फर्नीचर, जूते, किराना का सामान आदि सब मिलेगा। इस मार्केट से आप कम दाम में मस्त शॉपिंग कर सकते हैं। ​

Credit: iStock

बंजारा मार्केट

गुरुग्राम की बंजारा मार्केट बहुत प्रसिद्ध है। अगर आपने ये मार्केट नहीं देखी तो समझ लीजिए कुछ नहीं देखा। ये होम डेकोर, कपड़े, फर्नीचर व अन्य सामानों के लिए वन स्टॉप मार्केट है। अगर आपको बार्गेनिंग आती है ये आपके लिए बेस्ट मार्केट है। यहां कई चीजें मात्र 50 रुपये में शुरू हो जाती हैं। ​

Credit: iStock

गलेरिया मार्केट

​गुरुग्राम डीएलएफ फेज 4 पर स्थित गलेरिया मार्केट गुरुग्राम की प्रसिद्ध मार्केट में से एक है। यहां आप कम दाम में अच्छी शॉपिंग कर सकते हैं। शॉपिंग के अलावा आप, यहां के स्पा सेंटर और मसाज सेंटर का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ​

Credit: iStock

ये मार्केट सस्ती शॉपिंग के लिए फेमस है। आप कम पैसों में झोला भरकर खरीदारी कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इस शहर को हर युग में मिला नया नाम, जानें आज क्या है पहचान