Aug 4, 2023

वर्ल्ड फेमस है बिहार की 52 परतों वाली मिठाई, नेता-अभिनेता भी हाथ चाटकर खाते हैं

Kaushlendra Pathak

भारतीय स्वाद का जलवा

भारत में खाने की ऐसी-ऐसी चीजें बनती हैं, जिसकी दीवानी पूरी दुनिया है। कुछ आइटम को तो लोग हाथ चाट-चाटकर खाते हैं और सात समंदर पार तक लेकर जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही डिश के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके दीवाने बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी हैं।

Credit: social-media

कई मिठाइयां वर्ल्ड फेमस

भारत में वैसे तो कई तरह की मिठाइयां बनती हैं, लेकिन कुछ मिठाइयों की चर्चा हमेशा और हर जगह होती है।

Credit: social-media

बिहार की फेमस मिठाई

बिहार में भी एक ऐसी मिठाई बनती है, जिसे खाने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं।

Credit: social-media

खाजा मिठाई

हम बता कर रहे हैं बिहार में मौजूद सिलाव के खाजे की, जिसकी मिठास से पूरी दुनिया वाकिफ है।

Credit: social-media

200 साल पुराना है इतिहास

ऐसा कहा जाता है कि इसका इतिहास 200 साल पुराना है, जिसे पहले खजूरी कहा जाता था।

Credit: social-media

अब तक नहीं बदला स्वाद

समय बीत गया, लेकिन इसका स्वाद नहीं बदला।

Credit: social-media

विदेशों में भी है सप्लाई

टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस खाजे को अमेरिका, पाकिस्तान, स्पेन, सिंगापुर, दुबई तक भेजा जाता है।

Credit: social-media

कई दिग्गज हैं इस खाजे के दीवाने

इतना ही नहीं इस खाजे का स्वाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एपीजे अब्दुल कलाम, बाबा रामदेव, नीतीश कुमार ने भी चखा है।

Credit: social-media

नेता-अमिनेता भी मुरीद

हेमा मालिनी, देवा आनंद, पंकज उदास, गोविंदा भी इस खाजे का जबरा फैन हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: भारत की ये इकलौती नदी है अपवित्र, छूने से भी कांपते हैं लोग