Aug 4, 2023
भारत में कई नदियां बहती हैं। इन नदियों को लोग काफी पवित्र मानते हैं, उनकी पूजा भी करते हैं। लेकिन, इस देश में एक ऐसी नदी भी है, जिसे अपवित्र माना जाता है और लोग उसे छूने से भी कांपते हैं।
Credit: social-media
जरा सोचिए जिन नदियों को भारत में पूजा जाता है, वैसे में एक नदी ऐसी है, जिससे लोग डरते हैं।
Credit: social-media
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी नदी है, जिससे लोग खौफ खाते हैं।
Credit: social-media
इस नदी का नाम है कर्मनाशा नदी, जो बिहार और यूपी में बहती है।
Credit: social-media
कर्मनाशा दो शब्दों कर्म और नाश शब्द से मिलकर बना है। जिसमें कर्म का मतलब होता है काम और नाशा का मतलब होता है नाश होना।
Credit: social-media
ऐसा कहा जाता है कि युद्ध के दौरान राजा सत्यव्रत आसमान में उल्टे लटके रहे और मुंह से लार गिरने लगी। यही लार बहने से नदी बन गई।
Credit: social-media
गुरु वशिष्ठ ने राजा सत्यव्रत को उनकी धृष्टता के कारण चांडाल होने का श्राप दे दिया। माना जाता है कि इस श्राप के कारण ही इस नदी को शापित और अपवित्र माना गया।
Credit: social-media
इस नदी की पानी को पीना तो दूर लोग छूने से भी डरते हैं।
Credit: social-media
एक समय इस नदी के किनारे रहने वाले लोग फल खाकर गुजारा कर लेते थे, लेकिन पानी का इस्तेमाल नहीं करते थे।
Credit: social-media
Thanks For Reading!
Find out More