Aug 4, 2023

भारत की ये इकलौती नदी है अपवित्र, छूने से भी कांपते हैं लोग

Kaushlendra Pathak

अपवित्र नदी

भारत में कई नदियां बहती हैं। इन नदियों को लोग काफी पवित्र मानते हैं, उनकी पूजा भी करते हैं। लेकिन, इस देश में एक ऐसी नदी भी है, जिसे अपवित्र माना जाता है और लोग उसे छूने से भी कांपते हैं।

Credit: social-media

गंगा नदी की प्रेम कहानी

नदियों को पूजा जाता है।

जरा सोचिए जिन नदियों को भारत में पूजा जाता है, वैसे में एक नदी ऐसी है, जिससे लोग डरते हैं।

Credit: social-media

आखिर खौफ क्यों खाते हैं लोग?

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी कौन सी नदी है, जिससे लोग खौफ खाते हैं।

Credit: social-media

कर्मनाशा नदी

इस नदी का नाम है कर्मनाशा नदी, जो बिहार और यूपी में बहती है।

Credit: social-media

दो शब्दों से मिलकर बना है नाम

कर्मनाशा दो शब्दों कर्म और नाश शब्द से मिलकर बना है। जिसमें कर्म का मतलब होता है काम और नाशा का मतलब होता है नाश होना।

Credit: social-media

ये है कहानी

ऐसा कहा जाता है कि युद्ध के दौरान राजा सत्यव्रत आसमान में उल्टे लटके रहे और मुंह से लार गिरने लगी। यही लार बहने से नदी बन गई।

Credit: social-media

ये है प्रचलित कहानी

गुरु वशिष्‍ठ ने राजा सत्‍यव्रत को उनकी धृष्‍टता के कारण चांडाल होने का श्राप दे दिया। माना जाता है कि इस श्राप के कारण ही इस नदी को शापित और अपवित्र माना गया।

Credit: social-media

छूने से भी डरते हैं लोग

इस नदी की पानी को पीना तो दूर लोग छूने से भी डरते हैं।

Credit: social-media

ऐतिहासिक है कहानी

एक समय इस नदी के किनारे रहने वाले लोग फल खाकर गुजारा कर लेते थे, लेकिन पानी का इस्तेमाल नहीं करते थे।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: भारत यह शहर कहलाता है गुफाओं का शहर, बड़े-बड़े स्कॉलर भी नहीं बता पाएंगे नाम